प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र के नासिक में थे. वह यहां पर एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए आए थे. जो खबरें आ रही हैं, अगर उस पर यकीन करें तो उनके नासिक दौरे से पहले किसानों को हिरासत में लिया गया था. ये वो किसान थे जो प्याज की खेती करते हैं और निर्यात की कीमतों पर सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध कर रहे थे. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नासिक समेत महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में प्याज के किसानों की नाराजगी जारी है.
अखबार द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार 50 से ज्यादा किसानों समेत विपक्ष के कुछ नेताओं को महा विकास अघाड़ी की तरफ से हिरासत में लिया गया था. प्याज के किसानों और विपक्ष की तरफ से पिछले एक साल में निर्यात मूल्यों को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए खराब और अव्यवस्थित निर्णयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई गई थी. बताया जा रहा है कि किसानों को नासिक की तहसील और गांवों में सुबह सात बजे से ही हिरासत में लिया गया था. शाम पांच के बाद इन किसानों को आजाद किया गया.
यह भी पढ़ें-किसानों के बैंक खाते में पहुंचे 46,347 करोड़ रुपये, जानिए कितने लोगों को मिला गेहूं की एमएसपी का फायदा
महाराष्ट्र में प्याज उत्पादक संघ में करीब 3.5 लाख प्याज उत्पादक किसान रजिस्टर्ड हैं. संघ के संस्थापक अध्यक्ष भरत दिघोले ने अखबार से कहा, '19 अगस्त 2023 को केंद्र सरकार ने प्याज पर 40 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी. 28 अक्टूबर 2023 को एक नया निर्णय लिया गया जिसके अनुसार निर्यातक को सरकार को प्रति टन प्याज के बदले 800 डॉलर का भुगतान करना होगा. फिर उसके बाद सात दिसंबर 2023 को विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक आदेश में ऐलान कर दिया कि प्याज निर्यात नीति में संशोधन किया जाएगा, ताकि इसे 31 मार्च 2024 तक प्रतिबंध से मुक्त रखा जा सके.'
यह भी पढ़ें-Monsoon Rain: इस बार पांच दिन पहले आएगा मॉनसून, मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी
उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि मार्च तक चुनाव आचार संहिता की घोषणा हो गई, और डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने एक और बयान जारी कर कहा कि निर्यात प्रतिबंध अगली सूचना तक जारी रहेगा. चार मई 2024 को प्रतिबंध जरूर हटाया गया लेकिन कुछ शर्तों के साथ. निर्यातक को अब सरकार को 550 डॉलर प्रति मीट्रिक टन का भुगतान करना होगा.' दिघोले का इशारा इस मामले पर लगातार बदलती हुई नीति की तरफ था. दिघोले ने कहा कि महाराष्ट्र 50 से ज्यादा देशों को प्याज की सप्लाई करता है. उनका कहना था कि नौ महीने से ज्यादा हो गए हैं. अगर विपक्ष वाकई मदद करना चाहता तो वह उनकी चिंताओं को केंद्र तक पहुंचाकर अपना समर्थन दिखाता लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
यह भी पढ़ें-Paddy Farming: पंजाब-हरियाणा में क्यों सरकारी आदेश के बाद शुरू होती है धान रोपाई
दिघोले एनसीपी नेता शरद पवार पर भी बरसे. उन्होंने कहा कि अगर पवार वाकई किसानों की परवाह करते तो वो आसानी से हमारे मुद्दों को वाणिज्य मंत्री या गृह मंत्री तक ले जा सकते थे. प्याज के किसानों ने यह भी कहा कि जब उन्हें हिरासत में लिया गया तो स्थानीय मीडिया ने उनकी चिंताओं को कवर नहीं किया. दिघोले का कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी से लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे तक यहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उनके लिए कुछ नहीं कहा.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today