मध्य प्रदेश में किसानों से अभद्रता करने वाले जल संसाधन विभाग के अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. कथित तौर पर अधिकारी ने किसान को गालियां देते अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उसे कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश की. इसका वीडियो सामने आने के बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से अधिकारी को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच भी शुरू कर दी है. जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
एजेंसी के अनुसार मध्य प्रदेश के सिवनी में बीते दिनों मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग में प्रभारी उप-विभागीय अधिकारी श्रीराम बघेल ने किसानों के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. आरोपी अधिकारी श्रीराम बघेल के खिलाफ यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर किसानों के साथ उनकी कथित अपमानजनक बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद की गई.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में बघेल को केवलारी शहर के मलारी इलाके में हुई घटना के दौरान एक किसान को कथित रूप से गाली देते और कार की डिक्की में धकेलते हुए दिखाया गया है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नहर से पानी के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद बघेल कुछ किसानों से नाराज थे. उन्होंने बताया कि वीडियो सार्वजनिक होने और विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद विभाग के मुख्य अभियंता विनोद कुमार देवड़ा ने बघेल को निलंबित कर दिया.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने भी वीडियो शेयर करते हुए आरोपी अधिकारी श्रीराम बघेल के व्यवहार को असंवेदनशील और किसान विरोधी बताया है. कमल नाथ ने अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की. विभाग के मुख्य अभियंता ने कहा कि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मध्य प्रदेश का प्रशासन दिन पर दिन किसान विरोधी और संवेदनहीन होता जा रहा है। सिवनी में एक किसान को जानवरों की तरह पड़कर जल संसाधन विभाग के एसडीओ और उनकी टीम कार की डिग्गी में डाल रहे हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 16, 2025
किसान उसके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार न करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है लेकिन उस पर दया करने की… pic.twitter.com/fNOFMhvnAu
केवलारी थाना प्रभारी बृजेश सिंह उइके ने बताया कि रामदास चौरसिया की शिकायत पर बघेल और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बघेल और विभाग के कुछ कर्मचारियों ने भी पुलिस को पत्र लिखकर उनके साथ दुर्व्यवहार और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today