Maharashtra Election 2024: बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को दी सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करने की जिम्‍मेदारी 

Maharashtra Election 2024: बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को दी सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करने की जिम्‍मेदारी 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐलान किया है कि पार्टी के सीनियर लीडर और डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे और सहयोगियों के साथ बातचीत पर फैसला लेंगे. राज्‍य में अक्‍टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं और इससे पहले कई राजनीतिक दल सीट समझौते से लेकर कई अहम मुद्दों पर सहयोगी दलों के साथ बातचीत करने में लग गए हैं.

Advertisement
Maharashtra Election 2024: बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को दी सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करने की जिम्‍मेदारी बीजेपी ने डिप्‍टी सीएम फडणवीस को सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐलान किया है कि पार्टी के सीनियर लीडर और डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे और सहयोगियों के साथ बातचीत पर फैसला लेंगे. राज्‍य में अक्‍टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं और इससे पहले कई राजनीतिक दल सीट समझौते से लेकर कई अहम मुद्दों पर सहयोगी दलों के साथ बातचीत करने में लग गए हैं. राज्‍य में महायुति और महाअघाड़ी गठबंधन के तहत कई बड़े दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. अभी तक किसी की भी तरफ से सीट समझौते पर कोई आधिकारिक राय नहीं बनी है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस पर बड़ा ऐलान हो सकता है. 

मुंबई में कोर कमेटी की मीटिंग 

बीजेपी की मुंबई यूनिट के मुखिया आशीष शेलार ने मीडिया से कहा, 'सीटों के बंटवारे और विधानसभा क्षेत्रों के चयन से जुड़े सारे फैसले लेने की शक्तियां फडणवीस को सौंपने के लिए कोर कमेटी मुंबई में बुलाई गई.' उन्होंने कहा कि इस कदम का मकसद अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को सुव्यवस्थित करके बिना वजह की देरी को रोकना है.  पार्टी ऑब्‍वजर्वर और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बीजेपी के राष्‍ट्रीय सचिव विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर के सांसद पीयूष गोयल भी मुंबई में बैठक में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें-जम्‍मू कश्‍मीर में राजनीतिक हलचलें तेज, चुनाव आयोग की टीम ने चीफ सेक्रेटरी से की मुलाकात  

फडणवीस को मिले पूरे अधिकार 

महाराष्‍ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 2019 में 104 सीटें जीती थीं. शेलार ने 'सहयोगियों के साथ योजना और सीट बंटवारे की व्यवस्था के अलावा जीतने के फॉर्मूले' को अंतिम रूप देने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'फडणवीस को इस संबंध में पूरे अधिकार दिए गए हैं.' बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन, जिसमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी भी शामिल है, ने हाल के लोकसभा चुनावों में राज्य की 48 सीटों में से केवल 17 सीटें जीतीं है. बीजेपी की संख्या पांच साल पहले 23 से घटकर नौ रह गई. 

यह भी पढ़ें-ओडिशा के इस जिले में खाद के लिए हाहाकार, खतरे में पड़ी धान की खेती 

जल्‍द आएगी उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट 

इससे अलग, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) से मिलकर बनी महा विकास अघाड़ी ने 30 सीटें हासिल कीं. शेलार ने कहा, 'हमने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए एनडीए के सभी साथी दलों के साथ प्‍लानिंग, चर्चा और फैसले लेने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करके समय बचाने का फैसला किया है. एक बार यह हो जाने के बाद, हम विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर सकते हैं. उम्मीदवारों की लिस्‍ट सही समय पर जारी की जाएगी.' 

POST A COMMENT