Lok Sabha Election Results 2024: फलोदी सट्टा बाजार में बदल गया वोटों का गणित, यूपी में कांग्रेस को फायदा! 

Lok Sabha Election Results 2024: फलोदी सट्टा बाजार में बदल गया वोटों का गणित, यूपी में कांग्रेस को फायदा! 

1 जून को लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण का मतदान है.  इससे एक दिन पहले यानी 31 मई को राजस्थान के फलौदी सट्टा बाजार नई सरकार पर अपने अनुमान जारी किए हैं. हालांकि ये नए अनुमान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को थोड़ा परेशान कर सकते हैं. वहीं विपक्ष के इंडिया ब्‍लॉक को इससे काफी राहत मिल सकती है.

Advertisement
Lok Sabha Election Results 2024: फलोदी सट्टा बाजार में बदल गया वोटों का गणित, यूपी में कांग्रेस को फायदा! 4 जून को आने हैं लोकसभा चुनाव के नतीजे

1 जून को लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण का मतदान है.  इससे एक दिन पहले यानी 31 मई को राजस्थान के फलौदी सट्टा बाजार नई सरकार पर अपने अनुमान जारी किए हैं. हालांकि ये नए अनुमान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को थोड़ा परेशान कर सकते हैं. वहीं विपक्ष के इंडिया ब्‍लॉक को इससे काफी राहत मिल सकती है.  दोनों ही पक्षों को चुनाव जीतने का भरोसा है लेकिन सट्टा बाजार के अनुमान लोगों के लिए एग्जिट पोल से पहले दावों को परखने का एक पैमाना सा बन गए हैं. 

दो राउंड के बाद बदले अनुमान 

सट्टा मार्केट के अनुमान बीजेपी के 'अबकी बार 400' पार के दावे से करीब-करीब मेल खाते थे. लेकिन जैसे-जैसे चरण आगे बढ़ते गए अनुमानों में भारी बदलाव देखने को मिलता गया. बीजेपी ने इस बार 543 सदस्यों वाली लोकसभा में 400 से ज्‍यादा सीटें देखने का लक्ष्‍य रखा है. 19 अप्रैल को शुरू हुए चुनावों से पहले फलोदी सट्टा बाजार ने अकेले बीजेपी को 300 से ज्‍यादा सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी. चुनाव के पहले दो चरणों के बाद बीजेपी को लेकर जो अनुमान था, वह गिरकर करीब 290 सीटों पर आ गया. पांचवें चरण के बाद बाजार ने फिर से अपने अनुमानों को बदला और बीजेपी के लिए करीब 300 सीटों की भविष्यवाणी की. 

यह भी पढ़ें-सातवें चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शुरू हुआ मतदान, सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट

बीजेपी की सीटें घटीं 

अपने नए फलोदी सट्टा बाजार ने बीजेपी के 300 से कम सीटों की भविष्यवाणी की है. जबकि इंडिया ब्लॉक की सीटों की संख्या 80-85 तक पहुंचने का अनुमान है. विशेष रूप से, यह इस सट्टा बाजार की तरफ से इंडिया ब्‍लॉक के लिए यह अब तक का सबसे अधिक अनुमानित आंकड़ा है. 13 मई को अपने अनुमानों में, फलोदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस के लिए 40-42 सीटों की भविष्यवाणी की जो साल 2019 की 52 सीटों की संख्या से काफी कम है. साल 2014 में कांग्रेस को सिर्फ 44 सीटें ही मिल सकी थीं. 

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनावों पर महिला वोटर्स ने क्‍यों डाले बढ़-चढ़कर डाले वोट, नतीजों पर होगा कितना असर   

यूपी में बीजेपी को नुकसान? 

फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. इसके नए आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को राज्य में 55 से 65 के बीच सीटें आ सकती हैं. साल  2019 में बीजेपी को 62 और 2014 में 71 सीटें हासिल हुई थीं. दूसरी ओर, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (एसपी) को राज्य में 15-25 सीटें मिल सकतर हैं. यह नया अनुमान यह दर्शाता है कि इंडिया ब्लॉक में शामिल ये दोनों दल लगातार दो लोकसभा हार के बावजूद राज्य में अपना गढ़ स्थापित करने में कामयाब हो सकते हैं. 80 लोकसभा सीटों वाला यूपी वह राज्य है जिसे वोटर्स के मूड का बड़ा संकेत माना जाता है. 

यह भी पढ़ें-पंजाब में किसान यूनियनों से मुकाबला के लिए बीजेपी ने दलितों पर खेला दांव!

क्‍या कहता है मुंबई का सट्टा बाजार 

फलोदी  की तरह मुंबई सट्टा बाजार ने भी देश में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की आसान जीत की भविष्यवाणी की है. यूपी में  मुंबई सट्टा बाजार ने बीजेपी को 64-66 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. कुल मिलाकर, इस सट्टा बाजार को उम्मीद है कि बीजेपी 295 से 305 सीटें जीतेगी. वहीं कांग्रेस को 55 से 65 लोकसभा सीटें मिलेंगी. मुंबई सट्टा बाजार ने पहले दूसरे चरण के चुनाव के बाद भाजपा को 270 से 280 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. साथ ही कांग्रेस के लिए उसने 70 से 80 सीटें जीतने की भविष्‍यवाणी की थी.

 

 

POST A COMMENT