जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ (JNUSU) चुनाव का रिजल्ट रविवार देर रात को आया. इसमें लेफ्ट ने अपना जलवा कायम किया है. चार बाद हुए छात्र संघ के चुनाव में यूनाइटेड लेफ्ट ने सेंट्रल पैनल की सभी चार सीटों को जीत लिया है. लेफ्ट ने प्रेसिडेंट, वीपी, जॉइट सेक्रेटी के पोस्ट पर जीत दर्ज की, जबकि लेफ्ट समर्थित बाप्सा (BAPSA) कैंडिडेट ने जनरल सेक्रेटरी का पोस्ट जीत लिया.
अध्यक्ष
धनंजय (लेफ्ट)- 2598
उमेश चन्द्र अजमीरा (एबीवीपी)- 1676
विश्वजीत मिंजी (BAPSA)- 398
अभिजीत कुमार-58
अफ़रोज़ आलम-36
जुनैद रजा-283
सार्थक नायक-113
आराधना-245
नोटा-142
उपाध्यक्ष
अविजीत घोष (बाएं)- 2409
दीपिका शर्मा (एबीवीपी)- 1482
मोहम्मद अनस ए. (BAPSA)- 861
अंकुर राय- 814
ये भी पढ़ें:
महासचिव
प्रियांशी आर्य (BAPSA, वाम समर्थित) - 2887
अर्जुन आनंद (एबीवीपी) - 1961
फ़रीन ज़ैदी - 436
नोटा 197
संयुक्त सचिव
मो साजिद (बाएं) - 2574
गोविंद दांगी (एबीवीपी) - 2066
रूपक कुमार सिंह (BAPSA) - 539
नोटा 353
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में चुनाव समिति (सीईसी) के अध्यक्ष, शैलेन्द्र कुमार ने कहा, "संयुक्त सचिव पद के लिए, उम्मीदवारों के नाम हैं: गोविंद दांगी (एबीवीपी) - 2066 वोट, मो साजिद (लेफ्ट) - 2574 वोट , रूपक कुमार सिंह- 539...मैं मो साजिद (लेफ्ट) को निर्वाचित घोषित करता हूं."
जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) के चुनाव शुक्रवार को हुए थे लेकिन नतीजे रविवार को घोषित किए गए. महामारी के कारण चार साल के ब्रेक के बाद 2019 के बाद से विश्वविद्यालय में ये पहले छात्र निकाय चुनाव कराए गए. चुनाव के लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) जैसे छात्र संगठनों ने एक संयुक्त वाम मोर्चा बनाया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने दूसरे नंबर पर टक्कर दिया.
ये भी पढ़ें:
मैदान में अन्य दलों में कांग्रेस से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) और समाजवादी छात्र संगठन (SCS) शामिल थे. जेएनयूएसयू के केंद्रीय पैनल में पदों के लिए कुल 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में थे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today