दिल्ली कूच के समर्थन में उतरीं हरियाणा की खाप पंचायतें, डल्लेवाल को दिया समर्थन

दिल्ली कूच के समर्थन में उतरीं हरियाणा की खाप पंचायतें, डल्लेवाल को दिया समर्थन

पंचायतों ने कहा, 6 दिसंबर को शंभू बार्डर से अनुशासन में रहकर किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे. खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले आठ दिनों से मरणासन पर बैठे हैं. प्रेस वार्ता में सरकार से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर अत्याचार बंद करने और दिल्ली जा रहे किसानों को किसी भी सूरत में न रोके जाने की मांग की है.

Advertisement
दिल्ली कूच के समर्थन में उतरीं हरियाणा की खाप पंचायतें, डल्लेवाल को दिया समर्थनकिसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल

खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की अगुवाई में चलने वाले किसान आंदोलन को हरियाणा की खाप पंचायतों ने समर्थन दिया है. हरियाणा की अलग-अलग खापों की चुनी हुई कमेटी की जाट धर्मशाला में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हरियाणा में अपनी जायज मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को यदि सरकार ने दबाने का प्रयास किया तो सभी खापों की ओर से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर आंदोलन को भरपूर समर्थन दिया जाएगा. 

बैठक के बाद पत्रकारों वार्ता को संबोधित करते हुए महम चौबीसी खाप के प्रमुख प्रतिनिधि रामफल राठी, पूनिया खाप से शमशेर सिंह नंबरदार, दहिया खाप से जयपाल दहिया, सात बास खाप से बलवान मलिक, कंडेला खाप से ओमप्रकाश कंडेला, सतरोल खाप से सतीश चेयरमैन, सतरोल खाप तपा बास के प्रधान वीरेंद्र बामल, नेहरा खाप से कृष्ण नेहरा, फौगाट खाप से सुरेश फौगाट, कुंडू खाप से उमेद सरपंच आदि ने कहा कि पिछले लंबे समय से एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर किसान आंदोलनरत हैं. 13 फरवरी से खनौरी और शंभू बार्डर पर किसानों को रोका हुआ है. असंख्य किसान उसी दिन से मौके पर धरने पर बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: 15 लाख रुपये तक पहुंची छिंदवाड़ा के किसान शरद नागरे की कमाई, इस नई खेती से सुधरे हालात

क्या कहा खाप पंचायतों ने?

6 दिसंबर को शंभू बार्डर से अनुशासन में रहकर किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे. खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले आठ दिनों से मरणासन पर बैठे हैं. प्रेस वार्ता में सरकार से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर अत्याचार बंद करने और दिल्ली जा रहे किसानों को किसी भी सूरत में न रोके जाने की मांग की है. सभी खापों के प्रतिनिधियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि किसान भाइयों के साथ किसी तरह की कोई भी ज्यादती करने की कौशिश की गई तो हरियाणा की सभी खापें किसानों के साथ सड़कों पर उतरने का काम करेंगी.

ये भी पढ़ें: अंबाला SP ने किसान नेताओं से दिल्‍ली मार्च को लेकर बैठक की, पंढेर बोले- हमारा हाईवे जाम का प्‍लान नहीं

खाप प्रतिनिधियों ने किसान संगठनों और आम जनता से आह्वान करते हुए कहा कि खिलाड़ी आंदोलन और जाट आरक्षण आंदोलन में टिकैत बंधु और यशपाल मलिक का असली चेहरा सामने आ गया था और वो दोनों बीजेपी के एजेंट निकले थे. इसके अलावा जाट लैंड बनाने की मांग करने वालों को खापों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यहां छत्तीस बिरादरी का भाईचारा है. इस तरह की ओछी हरकत समाज को बांटने का काम करती है. खापों ने इस तरह की मांग को खारिज किया. पूरे समाज से अनुरोध है कि इस तरह के दुष्प्रचार में न आएं.   


 

POST A COMMENT