फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर करीब 27 दिन से आंदोलन कर रहे किसानों ने आज 10 मार्च को ट्रेनों के चक्का जाम की घोषणा की है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसानों से कहा कि बढ़-चढ़ कर इस रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लें. किसान संगठन पंजाब समेत कुछ अन्य इलाकों में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक ट्रेनों का चक्का जाम करेंगे. पंजाब के देवीदासपुरा में महिला किसान भी पहुंच रही हैं. वहीं, अमृतसर, गुरदासपुर समेत कई जिलों में रेल पटरियों पर किसान बैठेंगे. आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
पंजाब मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने 10 मार्च को कहा कि 13 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर शुरू हुए आंदोलन के तहत हमने आज देशभर में 'रेल रोको' का आह्वान किया है. हम देश के सभी किसानों, मजदूरों और आम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे बड़ी संख्या में आज 'रेल रोको' में हमारा समर्थन करें. हम उन लोगों से भी आग्रह करते हैं, जो आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ट्रेन यात्रा करना चाहते हैं, वे आज 4 घंटे तक ऐसा न करें. आज लोगों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. यह आंशिक 'रेल रोको' है.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर और गुरदासपुर जिलों सहित पंजाब में कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर बैठेंगे. भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहां), भारती किसान यूनियन (दकौंदा-धनेर) और क्रांतिकारी किसान यूनियन भी 'रेल रोको' आंदोलन में हिस्सा लेंगे.
किसान और खेत मजदूर की आबादी देश में 80 फीसदी है. अगर खेती सेक्टर कॉरपोरेट घराने ले गए तो इसका नुकसान बहुत ज्यादा होगा. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि यह ट्रेन रोको आंदोलन सरकार की नींद खोलने के लिए है. उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि आंदोलन खत्म कर दो पर जब तक हमारी मांगें पर समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा.
VIDEO | Here's what farmer leader Sarwan Singh Pandher said on farmers' 'rail roko' agitation set to be held from 12 pm to 4 pm today.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)#FarmersProtest pic.twitter.com/nWuQYbY4qF
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने 9 मार्च की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार को अपनी ज़िम्मेदारी से भागना नहीं चाहिए और किसानों और देश को बचाने के लिए एमएसपी की गारंटी के लिए एक कानून लाना चाहिए. किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने चंडीगढ़ में कहा कि किसानों और देश को बचाने के लिए एमएसपी की गारंटी के लिए एक कानून लाना चाहिए. किसान नेताओं ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी का नारा देती है, लेकिन दूसरी तरफ 1 लाख 41 हजार करोड़ के खाद्यान तेल और 29 लाख टन दालें बाहर से आयात करती है. किसान नेताओं ने कहा कि MSP गारंटी कानून बनने के बाद देश की अर्थव्यवस्था का पहिया भी तेजी से दौड़ेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today