टप्पल में राकेश टिकैत को यूपी पुलिस ने रोका, जगह-जगह किसानों का विरोध प्रदर्शन तेज

टप्पल में राकेश टिकैत को यूपी पुलिस ने रोका, जगह-जगह किसानों का विरोध प्रदर्शन तेज

कई किसानों को उनके जिलों में ही रोक दिया गया है. सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ जोन के किसानों से ग्रेटर नोएडा पहुंचने का आह्वान किया गया है. किसान नेता राकेश टिकैत का दावा है कि उन्हें आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल में यूपी पुलिस ने रोक लिया है.

Advertisement
टप्पल में राकेश टिकैत को यूपी पुलिस ने रोका, जगह-जगह किसानों का विरोध प्रदर्शन तेजराकेश टिकैत (फाइल फोटो)

ग्रेटर नोएडा के किसानों के समर्थन में राकेश टिकैत भी उतर गए हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर नोएडा के किसानों की मीटिंग तय की गई. ये किसान कई दिनों से मुआलवे की मांग पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनके सहयोगी नोएडा बॉर्डर पर दलित प्रेरणा स्थल में धरना दे रहे हैं. इन किसानों के समर्थन में किसानों का जत्था धरना स्थल पर आने की तैयारी में है. हालांकि किसानों का दावा है कि पुलिस उन्हें आंदोलन स्थल तक नहीं पहुंचने दे रही.

कई किसानों को उनके जिलों में ही रोक दिया गया है. सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ जोन के किसानों से ग्रेटर नोएडा पहुंचने का आह्वान किया गया है. किसान नेता राकेश टिकैत का दावा है कि उन्हें आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल में यूपी पुलिस ने रोक लिया है.

एनएच-58 पर हंगामा

किसानों के इस आंदोलन में नरेश टिकैत भी शामिल होने वाले थे, लेकिन उन्हें सिसौली से रवाना होते ही रोक दिया गया. इस पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब मुजफ्फरनगर से भारतीय किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी तादाद में किसान गौतमबुद्ध नगर में चल रहे किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. 

ये भी पढ़ें: आज नोएडा में शक्ति प्रदर्शन करेंगे किसान यून‍ियन, राकेश टिकैत के नेतृत्‍व में बड़ी संख्‍या में जुटेंगे अन्‍नदाता

इस दौरान खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित भंगेला चेक पोस्ट पर आलाधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गौतमबुद्ध नगर जा रहे बीकेयू कार्यकर्ताओं और किसानों को जबरन रोकने का प्रयास किया. इसकी वजह से दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 के एक और लंबा जाम लग गया.

आपको बता दें कि कल पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानों की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली गांव में भारतीय किसान यूनियन की एक पंचायत हुई थी. इसका नेतृत्व बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किया था. इस पंचायत में नरेश टिकैत में ऐलान किया था कि आज पांच मंडलों के पदाधिकारी गौतमबुद्ध नगर आंदोलन स्थल के लिए कूच करेंगे. आज भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ किसानों ने जब गौतमबुद्ध नगर आंदोलन स्थल के लिए कूच करना चाहा तो पुलिस ने उन्हें जबरन रोकने की कोशिश की. इससे हाईवे पर हंगामा खड़ा हो गया.

हापुड़ में विरोध प्रदर्शन

हापुड़ में भी किसानों के दल को रोका गया जिससे हंगामा खड़ा हो गया. नोएडा के महापंचायत में शामिल होने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा सहित कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हापुड़ में रोक दिया. इसके नाराज होकर किसानों ने टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया. दिल्ली लखनऊ हाइवे NH 9 पर किसानों ने जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: टिकैत की पीएम मोदी को चिट्ठी, जीएम सीड्स पर प्रतिबंध की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

हापुड़ के भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा समेत अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी नोएडा जा रहे थे. जैसे ही वह पिलखुवा टोल प्लाजा पर पहुंचे तो पहले से मुस्तैद पुलिस ने किसानों को रोक लिया. इस दौरान जमकर कहासुनी हुई. हंगामे के बाद किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री करा दिया और धरना देकर प्रदर्शन किया.

बता दें कि नोएडा में अधिगृहित भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे सैकड़ों किसानों की गिरफ्तार से जनपद हापुड़ के किसान भी गुस्से में हैं और उन्होंने नोएडा के किसानों की महापंचायत को समर्थन देने की घोषणा की है. इस दौरान टोल टैक्स पर पुलिसकर्मियों की किसानों से जमकर नोकझोंक हुई. अन्य थानों की भी पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा. किसान सड़क पर लेट गए और जमकर हंगामा किया.

अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर पुलिस फोर्स के साथ पिलखुवा टोल पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनकी जमकर नोकझोंक हुई. किसानों के प्रदर्शन के दौरान सड़क पर जाम लग गया. किसानों ने टोल टैक्स फ्री करा दिया. इस दौरान टोल पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. कुछ वाहनों में मरीजों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा.(संदीप सैनी और देवेंद्र शर्मा का इनपुट)

 

POST A COMMENT