महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु के बीजेपी उम्‍मीदवारों ने की ईवीएम वैरीफिकेशन की मांग 

महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु के बीजेपी उम्‍मीदवारों ने की ईवीएम वैरीफिकेशन की मांग 

चुनाव आयोग (ईसीआई) के अनुसार, लोकसभा 2024 के आम चुनाव के लिए कुल 8 आवेदन और राज्य विधानसभाओं के चुनाव के लिए तीन एप्‍लीकेशन हासिल हुई हैं.  महाराष्‍ट्र में बीजेपी उम्मीदवार सुजय विखे-पाटिल ने 40 मतदान केंद्रों से मशीनों के वैरीफिकेशन की मांग की है.  पोलिंग बूथ्‍स में में शेवगांव, राहुरी, पारनेर, अहमदनगर सिटी और श्रीगोंडा शामिल हैं.

Advertisement
महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु के बीजेपी उम्‍मीदवारों ने की ईवीएम वैरीफिकेशन की मांग लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम वैरीफिकेेशन की अर्जी

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि लोकसभा और चार राज्यों के विधान सभा चुनाव के नतीजों के बाद अब तक ऐसी करीब दस अर्जियां निर्वाचन आयोग के पास आई हैं जिनमें ईवीएम में दर्ज वोटिंग के आंकड़े और वीवीपीएटी की पर्चियों के मिलान यानी मेमोरी वेरिफिकेशन कराने की गुहार लगाई गई है. अधिकतर अर्जियों में एक से तीन बूथों की मशीनों के मिलान की अर्जी है.  अब जो ताजा जानकार आ रही है उसके मुताबिक महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद ईवीएम में लगे माइक्रो-कंट्रोलर चिप्स में टेंपरिंग या मोडिफिकेशन के वैरीफिकेशन के लिए अप्‍लाई किया है. 

महाराष्‍ट्र से कौन-कौन  

चुनाव आयोग (ईसीआई) के अनुसार, लोकसभा 2024 के आम चुनाव के लिए कुल 8 आवेदन और राज्य विधानसभाओं के चुनाव के लिए तीन एप्‍लीकेशन हासिल हुई हैं.  महाराष्‍ट्र में बीजेपी उम्मीदवार सुजय विखे-पाटिल ने 40 मतदान केंद्रों से मशीनों के वैरीफिकेशन की मांग की है.  पोलिंग बूथ्‍स में में शेवगांव, राहुरी, पारनेर, अहमदनगर सिटी और श्रीगोंडा शामिल हैं. महाराष्‍ट्र  के मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल के बेटे सुजय एनसीपी (शरद पवार) गुट के उम्मीदवार नीलेश लंके से हार गए थे. 

यह भी पढ़ें-शंभू बॉर्ड पर आंदोलन कर रहे किसानों ने अब कर डाली नई मांग, कहा- ऐसे लोगों को जल्द गिरफ्तार करो

कांग्रेस के उम्‍मीदवार भी शामिल 

रिजल्‍ट से पहले, लंके ने दावा किया था कि एक व्यक्ति ने तीन-स्तरीय सुरक्षा को तोड़ दिया और एक गोदाम तक पहुंचने की कोशिश की, जहां ईवीएम रखी गई थीं.  तमिलनाडु में वेल्लोर और तेलंगाना के जाहिराबाद से बीजेपी उम्मीदवारों ने भी वैरीफिकेशन के लिए आवेदन किया है. तमिलनाडु में विरुधनगर से डीएमडीके उम्मीदवार ने भी इसके लिए अप्‍लाई किया है. हरियाणा में करनाल और फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. छत्तीसगढ़ में कांकेर से कांग्रेस उम्मीदवार और आंध्र प्रदेश में विजयनगरम से वाईएसआरसीपी उम्मीदवार ने मशीनों के वैरीफिकेशन की मांग की है. 

यह भी पढ़ें-तिरुपति के कलेक्टर ने तय की आम की MSP, व्यापारियों की मनमानी से किसानों को मिलेगा छुटकारा   

क्‍या कहता है नियम 

विधानसभा चुनाव आंध्र प्रदेश के गजपतिनगरम और ओंगोल निर्वाचन क्षेत्रों से वाईएसआरसीपी उम्मीदवारों और ओडिशा के झारसुगुड़ा से बीजेडी उम्मीदवार ने वैरीफिकेशन के लिए आवेदन किया है. चुनाव आयोग की तरफ से एक जून को जारी एसओपी के अनुसार, दूसरे या तीसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवार जो ईवीएम का वैरीफिकेशन चाहते हैं, उन्हें हर ईवीएम सेट 47,200 रुपये का पेमेंट करना होगा. चुनाव आयोग ने कहा कि संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को परिणामों की घोषणा की तारीख से 30 दिनों के अंदर यानी 4 जुलाई 2024 तक आयोग को इसके बारे में बताना होगा और लिस्‍ट भेजनी होगी. 

POST A COMMENT