scorecardresearch
POK भारत का हिस्‍सा है, वहां का हिंदू और मुसलमान भी हमारा है: India Today Conclave में अमित शाह का बड़ा बयान 

POK भारत का हिस्‍सा है, वहां का हिंदू और मुसलमान भी हमारा है: India Today Conclave में अमित शाह का बड़ा बयान 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में बोलते हुए अगले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन रणनीति के बारे में खुलकर बात की. उनका कहना था कि राजनीति भौतिकी से ज्‍यादा केमेस्‍ट्री के बारे में है. गृह मंत्री शाह ने कार्यक्रम में दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी 300 से ज्‍यादा सीटें जीतेगी.

advertisement
इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में अमित शाह ने दिए कई सवालों के जवाब इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में अमित शाह ने दिए कई सवालों के जवाब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में बोलते हुए अगले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन रणनीति के बारे में खुलकर बात की. उनका कहना था कि राजनीति भौतिकी से ज्‍यादा केमेस्‍ट्री के बारे में है. गृह मंत्री शाह ने कार्यक्रम में दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी 300 से ज्‍यादा सीटें जीतेगी. साथ ही राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 400 से ज्‍यादा सीटें हासिल हो सकेंगी. शाह ने कार्यक्रम में चुनावी गठबंधन के अलावा नागरिकता कानून, पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) समेत इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड्स पर भी खुलकर बात की. अमित शाह ने वन नेशन वन इलेक्‍शन पर भी अपनी राय रखी.  

गठबंधन पर क्‍या बोले, अमित शाह 

लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न क्षेत्रीय दलों के साथ भाजपा की गठबंधन वार्ता के बारे में बोल रहे थे.  बीजेपी ने जहां आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जन सेना पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है, वहीं ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के साथ बातचीत अभी भी जारी है. अमित शाह ने कार्यक्रम में कहा, 'बीजेपी 300 पार और एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी. हमारे पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का एजेंडा है. पिछले चुनाव में हमने 300 का टारगेट सेट किया था और 303 सीटें आई थीं, मैं आज फिर कहता हूं कि काउंटिंग के दिन देखना एनडीए इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी.' इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के प्रतिष्ठित मंच पर पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पार्टियां तोड़ने के आरोप पर जवाब देते हुए कहा, 'हमने किसी पार्टी को नहीं तोड़ा है.' 

यह भी पढ़ें-भारत में तेजी से पैसे बनाना है तो खेती में करें इनवेस्ट, India Today Conclave में बोले जिम रोजर्स 

'काले धन की वापसी का डर' 

गृह मंत्री अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बांड योजना को रद्द करने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दी. उन्‍होंने कहा कि इसे 'काले धन को खत्म करने' के लिए पेश किया गया था.  अमित शाह ने कहा कि अब जब इस योजना को खत्म कर दिया गया है, तो लोगों को काले धन की वापसी का डर होना चाहिए.  साल 2018 में शुरू की गई केंद्र सरकार की योजना को पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था.  अमित शाह ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन चुनावी बांड योजना पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. उन्‍होंने कहा  और यह भी कि इसे काले धन को खत्म करने के लिए कैसे पेश किया गया था. 

'जन्‍म बीजेपी में हुआ, मृत्‍यु भी बीजेपी में'

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने तो पीएम मोदी को हार्डकोर टेररिस्ट कहा था उसके बाद भी आपने उन्होंने टीडीपी से गठबंधन कर लिया? इस सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, ' चंद्रबाबू जी को हमने गठबंधन से हमने नहीं निकाला था, वो उनका फैसला था कि हम गठबंधन से बाहर निकालेंगे.हार्डकोर टेररिस्ट कहा मुझे नहीं मालूम, अगर कहा तो जनता की अदालत में वो गए और चुनाव हार गए, फिर समझ आ गई तो वापस आ गए.उनका स्वागत है.'

यह भी पढ़ें-वन नेशन वन इलेक्‍शन, भारत में कैसे होंगे एक साथ सारे चुनाव, जानिए खास बातें  

तेलंगाना को लेकर पूछे गए सवाल पर कि क्या बीजेपी और बीआरएस का टाइ-अप हो सकता था? इस पर अमित शाह ने कहा कि  मैं प्रोफेशनल पॉलिटिकल मैनेजमेंट करने वाला आदमी नहीं हूं,  मेरा राजनीतिक जन्म भी बीजेपी में हुआ है और मेरा शरीर की मृत्यु भी बीजेपी में होगी. इसे कोई बदल नहीं सकता है.'

एनडीए में बिखराव से इनकार 

हरियाणा से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि खट्टर साहब एक पुराने और अनुभवी नेता हैं और उनका उपयोग कहीं भी हो सकता है. जेजेपी के साथ गठबंधन क्यों टूटा? इसका जवाब देते हुए कहा कि दोनों दलों ने बिना झगड़े गठबंधन तोड़ा, किसी तरह की लड़ाई नहीं हुआ. उनके अपने कुछ कंसर्न थे जिससे हम राजी नहीं थे इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. अमित शाह ने कहा कि बिहार में एनडीए में कोई बिखराव नहीं होगा और राज्य की सभी की सभी सीटें एनडीए के खाते में आएंगी.