उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री औ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों सत्ताधारी दल बीजेपी पर किसानों के मुद्दों को लेकर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी से जुड़े लोग किसानों से जबरन जमीन हड़प रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को आगामी चुनाव में अयोध्या की तरह हार का सामना करना पड़ेगा. आखिलेश ने ये बातें सपा के राज्य मुख्यालय में झांसी से आए किसानों और मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद कही.
सपा प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि विकास और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के लिए दबाव में किसानों की जमीन छीनी जा रही है. सपा की मांग है कि किसानों को उचित बाजार मूल्य मिलना चाहिए और कोई भी जबरन समझौता नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पहले भूमि अधिग्रहण कानून लाने की कोशिश की थी, जिससे वह किसानों की जमीन छीन सके. आज भी बीजेपी के लोग जमीन हड़पने में शामिल हैं.
2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या-फैजाबाद में बीजेपी की हार का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि बीजेपी को याद रखना चाहिए कि जब उन्होंने अयोध्या में गरीबों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी, तब क्या हुआ था- भगवान राम के आशीर्वाद से लोगों ने उन्हें हराया और पूरे देश में संदेश दिया कि सांप्रदायिक राजनीति अब काम नहीं करेगी.
बुंदेलखंड में डिफेंस कंस्ट्रक्शन पर भाजपा के वादों पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि वे इस क्षेत्र में मिसाइल और लड़ाकू विमान बनाएंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अगर यहां बुनियादी हथियार और गोला-बारूद भी बनते, तो हमें उन्हें आयात करने की जरूरत नहीं पड़ती. अगर वे बुंदेलखंड में मिसाइल बनाते, तो उन्हें रूस से आयात नहीं करना पड़ता. उन्होंने एक भी ‘सुतली बम’ (कच्चा पटाखा) नहीं बनाया, लेकिन उन्होंने किसानों की जमीन छीन ली.
अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर बीजेपी की मंशा पर भी सवाल उठाया और पूछा कि बीजेपी को कैसे पता कि युद्ध होने वाला है? उसका मीडिया सेल लोगों की मदद के लिए स्वयंसेवकों की मांग क्यों कर रहा है? ऐसा लगता है कि उन्हें कुछ ऐसा पता है जो देश को नहीं पता. भाजपा राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है.
वहीं, राफेल जेट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की विवादास्पद ‘नींबू-मिर्च’ टिप्पणी पर पूछे गए सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि सभी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर सरकार को समर्थन का आश्वासन दिया है, इसलिए अब पुराने सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए. हालांकि, मैं कांग्रेस पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन हम सभी ने सरकार से निर्णायक कदम उठाने को कहा है- हम उनके साथ हैं.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए यादव ने कहा कि हमारे आदरणीय सीएम बहुत ईमानदार हैं. वह कभी भी सच के अलावा कुछ नहीं बोलते. उनकी तारीफ करते रहो - आखिरकार, वह जाने वाले हैं. यह बात सभी जानते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं, "वो घबराए हुए हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि वे चुनाव हारने वाले हैं. अब कोई भी अंकगणित उन्हें नहीं बचा सकता." उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों को वित्तीय मदद देने और उन्हें "शहीद" का दर्जा देने की मांग भी दोहराई. (पीटीआई)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today