केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को परली बैजनाथ, महाराष्ट्र में थे. यहां पर वह कृषि महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. कृषि मंत्री ने यहां पर कई अहम मसलों का जिक्र किया जिनमें किसानों की आय दोगुनी करने से लेकर फसल बीमा तक शामिल थे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले आयोजित कृषि महोत्सव में कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को ब्रह्मा-विष्णु-महेश की वह जोड़ी करार दिया जो महाराष्ट्र में विकास का एक नया इतिहास रच रही है.
शिवराज सिंह चौहान ने यहां पर किसानों को वचन दिया है कि महाराष्ट्र के किसानों के साथ न्याय होगा. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने किसानों की आय को दोगुनी करने का संकल्प लिया है.' कृषि मंत्री ने पीएम मोदी को एक अद्भुत नेता करार दिया और कहा, 'लाल किले की प्राचीर से उन्होंने कहा है कि मैं किसानों के लिए, गरीबों के लिए और देश के लिए तीन गुना ज्यादा काम करूंगा. इसलिए उनके नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन में किसानों की आय दुगनी करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'
यह भी पढ़ें-MSP गारंटी की 'राजनीति' में अब PM मोदी की एंट्री! सरदार वीएम सिंह ने गरमाई किसान राजनीति
शिवराज सिंह चौहान ने इसके साथ ही पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि के तौर पर छह हजार रुपये दिए. क्या कांग्रेस ने कभी किसानों को एक रुपया भी दिया ? उनका कहना था कि कांग्रेस ने किसानों को कभी एक धेला तक नहीं दिया. राहुल गांधी और शरद पवार सिर्फ किसानों की बात करते हैं. उन्होंने याद दिलाया कि जिस समय शरद पवार कृषि मंत्री थे उसी समय स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में कहा गया था कि किसानों की कुल लागत में 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर एमएसपी तय की जाए. उस समय शरद पवार ने कहा था कि ये नहीं हो सकता. बाजार खराब हो जाएगा और इन वजहों से एमएसपी से इंकार कर दिया था.
यह भी पढ़ें-यूपी के बाद अब आरक्षण विवाद में घिरा केंद्रीय कृषि मंत्रालय, अखिलेश यादव और चंद्रशेखर ने उठाए सवाल
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एमएसपी तय करती है तो लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर तय करती है. शिवराज सिंह चौहान ने यहां पर ऐलान किया किचाहे कपास का मामला हो या फिर सोयाबीन का मामला हो या चाहे प्याज का मसला हो, पीएम मोदी के नेतृत्व में और मार्गदर्शन में डबल इंजन की प्रदेश की सरकार मिलकर एक-एक मुद्दे को सुलझाएगी. शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, 'मैं राज्य सरकार को बधाई देता हूं कि उसने एमएसपी की वैसे ही भरपाई कर दी है. आज जो यह योजना कृषि महोत्सव में जारी की गई है जिसके तहत पांच हजार रुपया प्रति हेक्टेयर सोयाबीन और कपास के किसानों के खाते में डाला जाएगा. इसके लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं. देश के किसी भी राज्य में यह योजना लागू नहीं है.'
यह भी पढ़ें-यहां किसानों को बस 5 रुपये मिल रहा टमाटर का रेट, खुदरा में 10 रुपये भी नहीं है भाव
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'कांग्रेस के लोग कहते थे कि पैसे डालेंगे खटाखट-खटाखट-खटाखट लेकिन कभी नहीं डाले. लेकिन खटाखट पैसे डालने का काम आज सीएम शिंदे और उनकी टीम कर रही है. लड़की बहना योजना एक साथ 3000 रुपये यह सिर्फ बहनों को आर्थिक तौर पर सशक्त करने की योजना नहीं है. जब मैंने मध्यप्रदेश में पूछा बहनों से कि बताओ इस योजना से क्या परिवर्तन आया तो उन्होंने कहा कि भैया अब घर में इज्जत बढ़ गई है.'
यह भी पढ़ें-किसानों की चेतावनी, दिल्ली जाने के लिए जल्द रास्ता न मिला तो तंग हो जाएगी भाजपा सरकार
उन्होंने कहा कि यह योजना आर्थिक सशक्तीकरण के साथ बहनों को मान और सम्मान की जिंदगी देने की योजना भी है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा महाराष्ट्र वह राज्य है जहां फसल बीमा योजना का सिर्फ 1 रुपया ही लगता है. उनके शब्दों में, 'आज जब मैं यहां आ रहा था तो रास्ते में किसान मिले तो मैं भी रुक रुक कर पूछता आ रहा तो उन्होंने मुझे अपनी समस्याएं बताई तो मैने वहीं से अपने अधिकारी को कॉल किया.' कृषि मंत्री जिस कृषि महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे वह पांच दिनों तक चलेगा और उसमें कई तरह के कृषि उत्पाद नजर आएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today