
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक)और किसान मजदूर मोर्चा के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को पंजाब सरकार के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. किसान नेताओं ने कहा कि जल्द से जल्द हरियाणा सरकार हमें रास्ता दे, दिल्ली जाने का रास्ता खोला जाए. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने तल्ख लहजे में कहा कि जल्द बॉर्डर न खोला गया तो किसान भाजपा सरकार की मुश्किल बढ़ाएंगे. किसान नेता ने भाजपा के रवनीत बिट्टू के किसानों को खालिस्तानी फंडिंग मिलने के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई.
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के किसानों ने बुधवार को पटियाला में बैठक की. इसके बाद किसान नेताओं ने पंजाब सरकार के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंढेर ने 'किसान तक' को बताया कि दोनों संगठनों के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में किसानों की बैठक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की गई है. बैठक में पंजाब के डीजीपी अर्पित शुक्ला और एडीजी इंटेलीजेंस और डीआईजी रेंज पटियाला, अंबाला एसपी समेत कई प्रशानिक अधिकारी मौजूद थे.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि पटियाला में अधिकारियों के साथ बैठक में दिल्ली जाने के लिए रास्ता खोलने का मुद्दा उठाया गया. सरकार के रास्ता बंद करने से जनता को मुश्किलों हो रही है, लेकिन इसके लिए किसान आंदोलन पर आरोप लगाए जा रहे हैं. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हरियाणा सरकार से अपील की गई है कि वह खनौरी और शंभू बॉर्डर को खोल दे, ताकि किसान दिल्ली तक जा सकें और अपनी मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचा सकें.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कोर्ट ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने का आदेश दिया है, लेकिन सरकार बॉर्डर नहीं खोलना चाहती है और इसीलिए वह मामले को सुप्रीमकोर्ट लेकर पहुंच गई है. किसान नेता ने कहा कि बीजेपी के लोग हमारे आंदोलन को गिराना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा. अगर जल्द से जल्द रास्ता न दिया गया तो हरियाणा सरकार की तंगी बढ़ जाएगी.
सरवन सिंह पंढेर ने भाजपा नेता रवनीत बिट्टू के किसानों को खालिस्तानी फंडिंग होने के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि रवनीत बिट्टू मंत्री बनाए जाने से पहले किसानों के लिये काम करने की बातें करते थे. तब उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों से बात की थी और कहते थे कि वह किसानों को लेकर दिल्ली जाएंगे. किसान नेता ने कहा कि तो तब रवनीत बिट्टू ने क्या खालिस्तानियों से बात की थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोग किसानों को उपद्रवी, नक्सली समेत बहुत कुछ कहते रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today