तुलसी का पौधा न केवल हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है, बल्कि यह अपने औषधीय गुणों के मामले में भी बेहद खास है. यही वजह है कि यह आपको ज्यादातर घरों में मिल जाएगा. लेकिन अगर तुलसी के पौधों का सही देखभाल ना हो तो इससे तुलसी का पौधा सूख भी जाता है. ऐसे में आज हम बात करेंगे कि कैसे तुलसी के पौधों को हरा-भरा रखा जाए.
आमतौर पर हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है लेकिन यह हमारे पौधों की ग्रोथ के लिए भी बहुत फायदेमंद है. अगर आपके पौधों की मिट्टी सूख रही है तो पौधों की मिट्टी में हल्दी पाउडर डालने से मिट्टी उपजाऊ हो जाती है.
इससे पौधे बहुत तेजी से बढ़ते हैं. खास तौर पर तुलसी का पौधा बहुत तेजी से बढ़ता है. इसके अलावा कुछ सब्जी के पौधे जैसे भिंडी और बैंगन की मिट्टी में हल्दी पाउडर डालने से भी वे बहुत तेजी से बढ़ते हैं.
गर्मी के मौसम में तुलसी के पौधों पर चींटियों का बहुत आतंक रहता है. ऐसे में हल्दी का इस्तेमाल करके तुलसी के पौधे को बचाया जा सकता है. इसके लिए आप इसकी पत्तियों पर हल्दी वाला पानी स्प्रे कर सकते हैं और इसकी जड़ों में हल्दी पाउडर डाल सकते हैं. इससे चींटियां भाग जाएंगी और वे आपके पौधे की जड़ों को खोखला नहीं कर पाएंगी.
कई लोगों का मानना है कि तुलसी के पौधों में हल्दी डालने से आध्यात्मिक लाभ भी मिलता है. ऐसे में अगर आप तुलसी के पौधों में हल्दी डालते हैं तो इससे आपके घर में दोगुनी ऊर्जा का संचार होने लगता है और ये खुशहाली को आकर्षित करती है. तुलसी के पौधे में हल्दी डालने से कई ज्योतिषीय लाभ होते हैं और यह तुलसी के पौधे के आस-पास के वातावरण को सकारात्मक बनाता है और समृद्धि लाता है.
ऐसा माना जाता है कि तुलसी-हल्दी के मिश्रण में बृहस्पति की दोहरी ऊर्जाओं का संयोजन विस्तार और क्रिया के बीच संतुलन बनाता है. यह संतुलन एक अधिक सामंजस्यपूर्ण और संतुलित जीवन में प्रकट हो सकता है जहां विकास उद्देश्यपूर्ण और केंद्रित कार्यों द्वारा निर्देशित होता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today