नाशपाती एक मौसमी फल है. साथ ही ये फल बहुत ही स्वादिष्ट होता है. पर क्या आप जानते हैं कि नाशपाती का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक आता है नाशपाती. इसके लिए पढ़ें ये रिपोर्ट-
बारिश के मौसम मे होने वाला य़ह फल सेब के आकार का एक बेहतरीन फल है. वहीं नाशपाती को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. दरअसल नाशपाती आयुर्वेदिक गुणों से भी भरपूर फल होता है.
भारत में सबसे अधिक नाशपाती का उत्पादन जम्मू और कश्मीर में होता है. यानी उत्पादन के मामले में ये राज्य सबसे आगे है. यहां के किसान हर साल बंपर नाशपाती का पैदावार करते हैं. देश की कुल नाशपाती उत्पादन में जम्मू और कश्मीर का 29.76 फीसदी की हिस्सेदारी है.
नाशपाती में विटामिन सी, विटामिन बी, विटामिन के, पोटेशियम, फाइबर, कॉपर और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है वहीं नाशपाती का उत्पादन जम्मू और कश्मीर के बाद बड़े पैमाने पर पंजाब में होता है. यहां के किसान 28 फीसदी नाशपाती का उत्पादन करते हैं.
इसका प्रयोग जूस और सलाद के रूप में भी किया जाता है. वहीं नाशपाती कई रोगों के लिए भी फायदेमंद होता है. वहीं उत्पादन के मामले में भारत के टॉप तीन राज्यों में तीसरा नंबर उत्तराखंड का है. यहां नाशपाती का 26.40 फीसदी उत्पादन होता है.
नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार (2022-23) आंकड़ों के अनुसार नाशपाती के पैदावार में चौथे स्थान पर हिमाचल प्रदेश है. यहां हर साल किसान 7.44 फीसदी नाशपाती का उत्पादन करते हैं. वहीं ये चार राज्य मिलकर 90 फीसदी नाशपाती का उत्पादन करते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today