किचन गार्डन में लगे पौधों की देखभाल करना आसान नहीं होता है. कई बार अच्छी तरह से देखभाल करने के बाद भी पौधों में फंगस लग जाता है. वहीं. फंगस लगने के बाद पौधे सूखने लगते हैं और मर जाते हैं. अगर आपके पौधे भी फंगस का शिकार हो गए हैं, तो आइए जानते हैं उन्हें बचाने के आसान टिप्स.
फंगस एक तरह की बीमारी है, जो पौधों में लग जाए तो उसे सूखा देता है. आमतौर पर पौधों में सफेद फंगस लगते हैं, जो इनडोर और आउटडोर पौधों की पत्तियों और तनों को प्रभावित करते हैं. फंगस के लगने से पौधों में लगने वाले फलों और सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ता है.
अगर आपको अपने पौधे से फंगस हटाना है तो बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल तब तक करें, जब तक कि पौधों से फंगस खत्म न हो जाए. इसके लिए सबसे पहले एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडे को दो लीटर पानी और आधा चम्मच लिक्विड सोप के साथ यूज करें.
नीम अपने आप में औषधीय गुणों से भरपूर है. इसका तेल सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि पौधों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसकी मदद से आसानी से पौधों पर लगने वाले फंगस को खत्म किया जा सकता है. इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 बड़ा चम्मच नीम का तेल डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें. फिर उस मिश्रण को स्प्रे करें.
हल्दी का इस्तेमाल फंगीसाइड के रूप में किया जा सकता है क्योंकि इसमें एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं, जो पौधे को फंगस से बचाते हैं. इसके लिए एक बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर को 2 लीटर पानी में मिलाकर पौधों पर छिड़कें, ऐसे करने से फंगस खत्म हो जाएगा.
पौधों को फंगस से बचाने के लिए उसमें अधिक पानी देने से बचें. जब जरूरत हो तब ही पौधों को पानी दें. चाहे वे पौधे गमलों में हों या गार्डन में, आपको उनके आसपास की नमी को नियमित रूप से जांचना चाहिए. अधिक नमी फंगल संक्रमण का कारण बनती है.
विनेगर का सिरका पौधों से कीटों को दूर भगाने का एक अच्छा साधन है. इसके लिए दो लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच सिरके का मिलाएं और मिश्रण को फंगस वाली जगह पर स्प्रे करें. आप देखेंगे कि कुछ दिन बाद आपके पौधों से फंगस खत्म हो जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today