
उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया टुडे ग्रुप के संयुक्त प्रयास से 'किसान तक' द्वारा संचालित किसान कारवां आज जालौन जिले के मंडोरी गांव पहुंचा. 75 जिलों की व्यापक कवरेज के तहत यह किसान कारवां का 17वां पड़ाव रहा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर खेती से जुड़ी अहम जानकारियां प्राप्त की.

किसान कारवां के पहले चरण में पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉ. पवन कुमार ने किसानों को सरकारी पशुपालन योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने सेक्स सॉर्टेड सीमेन के फायदे बताए और सहभागिता योजना के बारे में जानकारी दी.

दूसरे चरण में कृषि विज्ञान केंद्र जालौन की वैज्ञानिक डॉ. राजकुमारी ने मिलेट्स की खेती को बुंदेलखंड की धरती के लिए वरदान बताया. उन्होंने कहा कि मिलेट्स में कम पानी और कम रासायनिक उर्वरक की जरूरत होती है, जबकि उत्पादन भरपूर मिलता है.

तीसरे चरण में कृषि विज्ञान केंद्र जालौन के प्रभारी और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद मुस्तफा ने भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित काशी नंदिनी और काशी शिखा जैसी उन्नत किस्मों की जानकारी दी. उन्होंने मटर की खेती से अधिक लाभ लेने के तरीके बताए और 'वन ड्रॉप मोर क्रॉप' योजना के तहत ड्रिप सिंचाई के फायदे भी गिनाए.

चौथे चरण में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अवस्थी ने कहा कि आज सरकार किसानों और पशुपालकों के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने पशुपालन को पोषण और आय का मजबूत आधार बताया. साथ ही मिट्टी जांच के फायदे भी किसानों को समझाए.

पांचवें चरण में उद्यान विभाग के अधिकारी विवेक कुमार ने बुंदेलखंड के लिए संचालित विंध्य योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक हेक्टेयर में फलदार बागवानी लगाने पर 1,08,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है.जिसमें प्रति वर्ष 36,000 रुपये की सहायता राशि मिलती है.

छठवें चरण में जादूगर सलमान ने अपने जादू के माध्यम से किसानों को मिल-जुलकर खेती करने और आपसी सलाह से खेती के फायदे बताए. जादूगर सलमान ने कहा कि एकता से न सिर्फ बेहतर दाम मिलते हैं, बल्कि कृषि नुकसान से भी बचा जा सकता है.

सातवें चरण में कार्यक्रम के सातवें चरण में लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया, जिसमें 500 रुपये के 10 पुरस्कार दिए गए. वहीं, प्रथम पुरस्कार 3000 रुपये रोहित को मिले, जबकि द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपये शमशाद खान ने जीता.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today