जालना के एकरूखा गांव के 70 वर्षीय किसान नदी के पानी में बह गए. किसान का नाम अण्णासाहेब कारभारी सानप है. घनसावंगी तहसील के एकरूखा गांव से बहिरी नदी बहती है.
तहसील में हुई मूसलधार बारिश के कारण इस नदी में बाढ़ आ गई है. इसी दौरान एकरूखा गांव के किसान अण्णासाहेब कारभारी खेत से घर लौटते समय फिसल गए और बहिरी नदी में गिर पड़े. तेज बहाव की वजह से वे पानी में बह गए.
घटना की जानकारी गांव में फैलते ही तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई. प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा और किसान की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अब तक किसान का पता नहीं चल पाया है. इस बीच, नदी किनारे नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई है.
वहीं, लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते जिले की बदनापुर तालुका के पाडली शिवार में खेत पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. जिले में पिछले पांच से छह दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे आसपास के कई खेतों में पानी भर गया है.
पाडली शिवार में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कपास और सोयाबीन जैसी खरीफ फसलें पिछले दो दिनों से घुटनों तक पानी में डूबी हुई हैं. पानी की नमी और धूप की कमी की वजह से अब सोयाबीन की फसल पीली पड़ने लगी है. अगर यही स्थिति कुछ दिन और रही तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
गांव के किसानों का कहना है कि उन्होंने इस सीज़न में खाद, बीज और कीटनाशकों पर काफी खर्च किया था. लेकिन, अब लगातार बारिश और खेतों में भरे पानी से पूरी मेहनत पर पानी फिरने का डर है.
किसान प्रशासन से तुरंत पंचनामा करवा कर उचित मुआवज़ा देने की मांग कर रहे हैं. बदनापुर तालुका में बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. किसान अब लगातार हो रही बारिश से भी विराम चाहते हैं, ताकि और फसल का नुकसान न हो.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today