अपने रक्षा साजोसामान और टेक्नोलॉजी की वजह से सुर्खियों में रहने वाला इजराइल इन दिनों फिलिस्तीन के साथ जंग की वजह से चर्चा में है. दोनों देशों में भयंकर युद्ध चल रहा है. लेकिन आज हम बात करेंगे भारत के परिप्रेक्ष्य में. वो भी सिर्फ आपसी सहयोग और टेक्नोलॉजी के पहलू पर. भारत में कृषि और किसानों को आगे बढ़ाने के लिए इजराइल का अहम योगदान है.
इस समय अलग-अलग राज्यों में फल, फूल और सब्जियों की आधुनिक खेती के लिए इजराइल के सहयोग से 30 से अधिक प्रोजेक्ट चल रहे हैं. कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता है. वो भारत में खेती-किसानी की तरक्की का साथी है.
दरअसल, भारत में कृषि और किसानों की तरक्की के लिए इजराइल के योगदान को कभी कोई नकार नहीं सकता. इंडो-इजराइल एग्रीकल्चरल प्रोजेक्ट के तहत इजराइल भारत के किसानों को आधुनिक खेती सिखा रहा है. इंडो इजराइल एक्सीलेंस सेंटर फॉर वेजिटेबल और इंडो-इजराइल विलेजिज ऑफ एक्सीलेंस के जरिए वो यह काम कर रहा है. इंडो-इजराइल विलेजिज ऑफ एक्सीलेंस नया प्रोजेक्ट है.
भारत की खेती में उसका कितना बड़ा सहयोग है, इसे नई दिल्ली स्थित पूसा कैंपस और अलग-अलग राज्यों में स्थित एक्सीलेंस सेंटर में देखा जा सकता है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस किसानों को कृषि की सर्वोत्तम पद्धतियों का प्रदर्शन दिखाते हैं. यहां किसानों को ट्रेनिंग देते हैं.
इजराइल कृषि क्षेत्र में काफी आगे है. वो इस क्षेत्र में भारत को 1993 से ही सहयोग दे रहा है. दोनों देशों के बीच कृषि तकनीक के आदान-प्रदान से उत्पादकता व बागवानी फसलों की गुणवत्ता में बहुत सुधार हुआ है. जिससे किसानों की आय बढ़ रही है.
पूसा परिसर में 31 दिसंबर 1996 को इजराइल के तत्कालीन राष्ट्रपति इजर वाइजमैन ने भारत-इजराइल कृषि प्रौद्योगिकी मूल्यांकन एवं हस्तांतरण केंद्र की आधारशिला रखी थी. कुछ साल बाद इसमें संरक्षित कृषि से जुड़ी कई तकनीकों का विकास हुआ. जिसका किसानों ने खूब फायदा उठाया. पूसा में जो इंडो-इजराइल प्रोजेक्ट चल रहा है उसका इंचार्ज एक प्रिंसिपल साइंटिस्ट होता है. इजराइल के कृषि वैज्ञानिकों ने भारत के कृषि वैज्ञानिकों के साथ मिलकर खेती की आधुनिक तकनीकों को किसानों तक ले जाने का काम किया. भारत में खासतौर पर इजराइल की टपक सिंचाई (ड्रिप इरिगेशन) पद्धति से किसानों को काफी फायदा मिला है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today