महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सावली छेत्र में जंगली हाथियों ने हुडदंग मचाया है. खेतों में घुस कर जंगली हाथियों ने जवारी की फसल को अपना निवाला बनाया तो धान की फसल को बर्बाद कर दिया. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने बड़ी उम्मीद के साथ फसलें लगाई थीं. मगर हाथियों ने पूरी फसल बर्बाद कर दी है. इससे किसानों में रोष और मायूसी दोनों है.
फसल बर्बादी तक ही जंगली हाथियों का आतंक नहीं है. वे गांव में घुसकर आतंक फैला रहे हैं. गांव में जंगली हाथियों के झुंड के घुसते ही भगदड़ मच गई. लोग हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ने के लिए शोर मचाते हुए उनके पीछे भागते नजर आ रहे हैं.
गढ़चिरौली जिले से जंगली हाथियों ने चंद्रपुर की ओर रुख करते हुए आतंक मचाया है. पिछले दो वर्षों से हाथियों के झुंड ने इस क्षेत्र में तबाही मचा रखी है. अब एक बार फिर चंद्रपुर वन विभाग के अंतर्गत आने वाले सावली वनपरिक्षेत्र में इन जंगली हाथियों ने दस्तक दी है.
ये भी पढ़ें: केरल के कंथवल्लूर से पलायन कर रहे किसान, हाथियों के आतंक से परेशान होकर छोड़ रहे अपना घर और खेत
हाल ही में वैनगंगा नदी के किनारे बसे गांवों को निशाना बनाते हुए हाथियों का एक झुंड विहिरगांव के खेतों में घुस गया. इस झुंड ने खेतों में रखी मक्के की तैयार फसल को खा लिया, जबकि धान की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया. यह घटना बीती रात से लेकर आज सुबह तक की है.
ऐन कटाई के समय पर खेतों में हुई इस तबाही से किसान बुरी तरह परेशान और निराश हैं. किसानों ने मेहनत से तैयार की गई फसल की बर्बादी देखी और अब वे इस बात से चिंतित हैं कि आगे की जीविका कैसे चलेगी.
घटना के बाद हाथियों का यह झुंड गांव की ओर बढ़ा लेकिन थोड़ी देर बाद वापस लौट गया. बावजूद इसके गांव में अब दहशत और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे हमले पहले भी हो चुके हैं, लेकिन अब वन विभाग को ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है.
ये भी पढ़ें: वीडियो बनते ही भड़क गया हाथी, युवक को सूंड से उठाकर नीचे पटका, फिर छाती पर रखा पैर, अस्पताल में हुई मौत
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से अपील की है कि वे जल्द से जल्द राहत उपाय करें और हाथियों के हमलों से उनकी फसलों और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.(विकास राजूरकर की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today