Weather News: उत्तर भारत में एक बार फिर सताएगी सर्दी, इन राज्यों में बारिश के आसार

Weather News: उत्तर भारत में एक बार फिर सताएगी सर्दी, इन राज्यों में बारिश के आसार

आईएमडी का अनुमान है कि अलगे तीन से चार दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों में कई स्थानों पर दिन भर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति देखी जा सकती है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने 21 जनवरी से लेकर 26 दिनवरी तक पांच दिनों के लिए उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है.

Advertisement
Weather News:  उत्तर भारत में एक बार फिर सताएगी सर्दी, इन राज्यों में बारिश के आसार Cold Wave

उत्तर भारत को फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. आईएमडी के अनुसार एक बार फिर  कड़ाके शीतलहर चलने वाली है. इसके कारण यूपी, दिल्ली , पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में जबरदस्त ठंड पड़ने वाली है. इस हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान यह भी है कि अगले चार-पांच दिनों कर उत्तर भारत में घना कोहरा छाएगा. तो एक बार फिर घने कोहरे के कारण ट्रेन और विमान सेवाओं पर असर पड़ सकता है औऱ यात्रियों को यात्रा करने के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच पंजाब हरियाणा, यूपी दिल्ली और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. 

उत्तर भारत में इन दिनों शीत लहर चल रही है. आईएमडी का अनुमान है कि अलगे तीन से चार दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों में कई स्थानों पर दिन भर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति देखी जा सकती है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने 21 जनवरी से लेकर 26 दिनवरी तक पांच दिनों के लिए उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है. वहीं मध्यप्रदेश और राजस्थान में 24 जनवरी तक कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है. जबकि अगल चार से पांच दिनों के बीच ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश को लेकर संभवाना जताई गई है.

ये भी पढ़ेंः हाड़ कपाने वाली ठंड गेहूं की फसल के लिए है फायदेमंद, वैज्ञानिकों ने जताई इन राज्यों में बंपर पैदावार की उम्मीद

यहां रहेगी गंभीर कोल्ड डे की स्थिति

इधर स्काईमेट वेदर के अनुसार समुद्र तल से औसत 12.6 किलोमीटर ऊपर 130-140 किलोमीटर की जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तरी मैदानी इलाकों में चल रहीं हैं. वहीं उत्तरी महाराष्ट्र के उपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी हरियाणा के उपर दिखाई दे रहा है. एक और टर्फ दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से उत्तरी आंतरिक कर्नाट मराठवाड़ा होते हुए विदर्भ तक फैली हुई है. अगले 24 घंटे के मौसम को देखें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के स्थानों के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कई स्थानों पर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः तमिलनाडु में बारिश से हजारों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद, किसान पंपसेट के सहारे खेतों से निकाल रहे पानी

इन राज्यों में होगी बारिश

इधर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा देखा जा सकता है. अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ , केरल और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. साथ ही तमिलनाडु लक्षद्वीप और अरुणाचल प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. राजधानी दिल्ली में आज दिन भर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली और कई जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति देखी जा सकती है.   

 

POST A COMMENT