General Election 2024 : चौथे चरण में मामूली सुधरा मत प्रतिशत, यूपी और बिहार अभी भी फिसड्डी

General Election 2024 : चौथे चरण में मामूली सुधरा मत प्रतिशत, यूपी और बिहार अभी भी फिसड्डी

Lok Sabha Election में चाैथे चरण के मतदान में पिछले 3 चरण के चुनावों की तुलना में Voter Turnout थोड़ा सुधरा है. सोमवार को 10 राज्यों की 96 सीटों पर हुए मतदान में 67 फ़ीसदी वोट पड़े. तीसरे चरण में मत प्रतिशत 64 फीसदी था. अभी 3 चरण का मतदान होना बाकी है.

Advertisement
General Election 2024 : चौथे चरण में मामूली सुधरा मत प्रतिशत, यूपी और बिहार अभी भी फिसड्डीपश्चिम बंगाल में वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती महिलाएं (फोटो: साभार पीटीआई)

लोकसभा चुनाव में Election Commission मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. आयोग का मानना है कि देश के अध‍िकांश इलाकों में Heat Wave का असर मत प्रतिशत पर भी पड़ रहा है. चौथे चरण के लिए 13 मई को हुए मतदान के बाद चुनाव आयोग द्वारा देर रात जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक चुनाव वाली सभी 96 सीटों पर कुल 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें सबसे कम मतदान बिहार में 57 प्रतिशत और और यूपी में 58 प्रतिशत रहा. तीसरे चरण में बिहार में 58 और यूपी में 57 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, पश्चिम बंगाल में मतदाताओं द्वारा जमकर वोट डालने का सिलसिला जारी है. चौथे चरण में पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 78.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताध‍िकार का इस्तेमाल किया. जबकि तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल में मत प्रतिशत 75 से ज्यादा था.

यूपी बिहार बने हैं लगातार फिसड्डी

इस चुनाव में कम मतदान होना, चुनाव आयोग के साथ साथ Political Parties के लिए भी चिंता का कारण बना हुआ है. तीसरे चरण के चुनाव में 64.40 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस लिहाज से चौथे चरण में 67 फीसदी से ज्यादा मतदान होना, यह बताता है कि आयोग की ओर से मतप्रतिशत को बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों का असर होने लगा है.

ये भी पढ़ें, Lok Sabha Election 2024: क्या बुंदेलखंड में इस बार 'हाथ' के सहारे चल पाएगी 'साइकिल'

आयोग की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि अभी ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं. ऐसे में मत प्रतिशत के आंकड़ों में मामूली सुधार की गुंजाइश है. चौथे चरण के चुनाव में शामिल अन्य राज्यों की आत की जाए ताे पश्च‍िम बंगाल के अलावा 3 अन्य राज्यों में मत प्रतिशत 70 फीसदी से ज्यादा रहा. इनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर 76.50 प्रतिशत, ओडि‍शा की 4 सीटों पर 73.97 प्रतिशत और एमपी की 8 सीटों 70.98 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा 60 फीसदी से कम मतदान वले राज्यों में यूपी और बिहार के अलावा महाराष्ट्र भी शामिल है. महाराष्ट्र की 11 सीटों पर 59.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

जम्मू कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान

चौथे चरण के चुनाव में जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक श्रीनगर में 37.98 प्रतिशत वोट पड़े. मतदान के सामान्य आंकड़ाें के लिहाज से देखा जाए ताे यह बहुत बहुत उत्साहजनक आंकड़ा नहीं है, लेकिन जम्मू कश्मीर के विपरीत हालात को देखते हुए यह Record Voting है. इसकी वजह मानी जा रही है कि अलगाववादी गुटों ने इस बार चुनाव के बहिष्कार की कोई अपील नहीं की थी. इसे भी शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने की दिशा में अहम उपलब्ध‍ि माना जा रहा है.

अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर से Article 370 हटने के बाद राज्य में यह पहला लोकसभा चुनाव है. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में 2019 के चुनाव में मात्र 14 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक 1998 के बाद से अब तक श्रीनगर में मात्र 11 से 30 प्रतिशत तक ही मतदान हो पाता था. इस लिहाज से 2024 में श्रीनगर के मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतदान किया है.

यह सीट 5 जिलों (शोपियां, गांंदरबल, चदूरा, कंगन और चाह ए शरीफ) की 18 विधानसभा सीटों तक फैली है. इसके दायरे में अलगाववादी आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित पुलवामा और शोपियां इलाकों में लोगों ने सोमवार को जमकर वोट डाले. इस सीट पर शहरी क्षेत्रों में अध‍िक मतदान होना, लोकतंत्र की मजबूत होती जड़ों का बेहतर संकेत माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें, Voter Turnout : छत्तीसगढ़ में हुई रिकॉर्ड वोटिंग, पिछले चुनाव की तुलना में 1.31 प्रतिशत बढ़ा मतदान

इनकी किस्मत ईवीएम में हुई कैद

चाैथे चरण के मतदान में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटाें पर हुए मतदान के बाद तमाम बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. इस चरण में सबसे बड़े राज्य यूपी की 13 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें कन्नौज सीट से सपा अध्यक्ष अख‍िलेश यादव किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं खीरी सीट पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी चुनाव मैदान में हैं. 

बिहार में भी दो केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में दर्ज हो गया. इनमें उजियारपुर सीट से नित्यानंद राय और बेगूसराय से गिरिराज सिंह शामिल हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में हैदराबाद सीट से एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन उवैसी, पश्चिम बंगाल में आसनसोल से शत्रुघ्न सिंहा, विवादों से घि‍री रहीं सांसद महुआ माइत्रा कृष्णानगर सीट से और बर्धमान दुर्गापुर सीट से पूर्व क्रिक‍ेटर कीर्ति आजाद चुनाव मैंदान में हैं. इसके अलावा बहामपुर सीट पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी का मुकाबला क्रिकेटर एवं टीएमसी के उम्मीदवार यूसुफ पठान से है.

केंद्रीय कृष‍ि मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड की खूंटी सीट से, महाराष्ट्र की बीड सीट पर पंकजा मुंडे और तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट से केंद्रीय मंंत्री जी किशन रेड्डी भी प्रमुख चेहरों के रूप में चुनाव के मैदान में डटे हुए हैं. गौरतलब है कि चौथे चरण में 10 राज्यों की जिन 96 सीटों पर मतदान हुआ उनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की सभी 17 सीटों के अलावा यूपी की 13, एमपी की 8, महाराष्ट्र की 11, झारखंड की 4, पश्चिम बंगाल की 8 और बिहार की 5 सीटें शामिल हैं.

POST A COMMENT