सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश (Photo-Kisan Tak)यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर के अंत तक जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) को निर्देश दिया है कि कांस्टेबल रिजल्ट तैयार कर इसे इसी महीने के अंत तक जारी किया जाए.
मुख्यमंत्री कार्यालय और उनकी निजी वेबसाइट से इस संबंध में एक एक्स पोस्ट किया गया है. एक्स में लिखा गया है, “इस महीने के अंत तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करें. भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करें और परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.” UPPBPB ने आयोजित इस परीक्षा के पहले चरण का आयोजन 23, 24 और 25 अगस्त, 2024 को किया था, जबकि दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त, 2024 को संपन्न हुआ था. परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.
सीएम योगी के निर्देश के बाद पुलिस भर्ती बोर्ड इस महीने यानी अक्टूबर में कभी भी पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपनी लॉगइन डिटेल्स के जरिए रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट के बाद अभ्यर्थियों को भर्ती के दूसरी चरण यानी फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
1- यूपी पुलिस रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे बताए चरणों की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
2- सबसे पहले यूपी पुलिस बोर्ड (UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
3- अब होमपेज पर यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
4- अपना रोलनंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि की डिटेल्स भरें.
5- सब्मिट करते ही आपके सामने रिलज्ट की पीडीएफ ओपन हो जाएगी.
6- इसमें नाम सर्च करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकालकर रख लें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today