चित्रकूट में यूपी सरकार द्वारा वित्त पोषित जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में Graduate और Post Graduate के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए Application Process शुरू हो गई है. इनमें तमाम प्रोफेशनल कोर्स के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जा सकता है. खास बात यह है कि इस विश्वविद्यालय में सभी कोर्स की 50 प्रतिशत सीटें दिव्यांग छात्रों के लिए आरक्षित हैं. इनके अतिरिक्त शेष सीटों पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन करके दाखिला ले सकेंगे. आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय द्वारा Admission Form जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है.
यूपी सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने के लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय स्थापित किया है. इसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इस सत्र में विश्वविद्यालय द्वारा जिन कोर्स के लिए अभ्यर्थियों से प्रवेश आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उनमें ग्रेजुएट वर्ग में कला स्नातक (BA) और विज्ञान स्नातक (BSc) के अलावा प्रोफेशनल कोर्स के रूप में BBA भी शामिल है.
ये भी पढ़ें, Right to Education : छत्तीसगढ़ में आदिवासी एवं गरीब बच्चों के लिए स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
इस विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष प्रावधान होने के कारण इसके सभी पाठ्यक्रमों में 50 प्रतिशत सीटें दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित करने की व्यवस्था की गई है. इन कोर्स की आधी सीटों पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए Online Process का प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ें, SET Exam : छत्तीसगढ़ के डिग्री कॉलेजों में सरकारी शिक्षक बनने का अवसर, आवेदन प्रक्रिया शुरू
दिव्यांग छात्रों के लिए विश्वविद्यालय को विशेष सुविधाओं से लैस किया गया है. इनमें दिव्यांग छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा, Smart Classes, बाधा रहित परिसर, अनुभवी शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के अलावा इनके लिए पुनर्वास एवं रोजगार केंद्र शामिल हैं.
इसमें दाखिले के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jrdu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन करने का दूसरा विकल्प Online Admission Form Portal है. इसके लिए पोर्टल www.jrduerp.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एडमिशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 30 जून निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी और पूछताछ के लिए, विश्वविद्यालय की ईमेल आईडी admissions@jrdu.ac.in अथवा मोबाइल नंबर 9935910780 या 9415814170 पर संपर्क किया जा सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today