scorecardresearch
Punjab News: पंजाब में युवा किसान ने की खुदकुशी, माथे पर था 8 लाख का लोन

Punjab News: पंजाब में युवा किसान ने की खुदकुशी, माथे पर था 8 लाख का लोन

गुरदीप सिंह के पड़ोसियों ने कहा की जैक (आम बोलचाल में नाम) बहुत अच्छा लड़का था. जब वह 2 साल का था, उसी समय पिता की मौत हो गई थी. गुरदीप के पास महज डेढ़ एकड़ जमीन है. उस जमीन और उसकी खेती से घर का गुजारा नहीं होता था. तभी उसने फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था. वह दिहाड़ी कर अपना घर चलाता था. परिवार में ढाई साल का बच्चा है और एक अपाहिज पत्नी है. घर में मां भी हैं.

advertisement
पंजाब में युवा किसान ने की खुदकुशी (प्रतीकात्मक फोटो) पंजाब में युवा किसान ने की खुदकुशी (प्रतीकात्मक फोटो)

पंजाब में किसान कर्ज से परेशान हैं. इसलिए आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार को पंजाब के मोगा और संगरूर में दो किसानों ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. संगरूर के कोहरिया के 25 वर्षीय किसान गुरदीप सिंह ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वे अपने सिर चढ़े तकरीबन 8 लख रुपये के कर्ज से परेशान थे. उनके पास डेढ़ एकड़ जमीन थी जिसको वे ठेके पर (रेंट) देते थे और फैक्ट्री में दिहाड़ी पर काम करते थे. इसके बावजूद उन्हें कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता था. कम जमीन होने के चलते वे कर्ज नहीं उतार पा रहे थे. 

ये भी पढ़ें: सरसों खरीद की खुली पोल! मंडी के बाहर 2KM लगी ट्रैक्टरों की लाइन, दो दिन से भटक रहे किसान

आर्थिक तंगी की वजह से किसान गुरदीप सिंह ने एक दर्दनाक कदम उठाया और घर में पंखे से लटक कर जान दे दी. उन्होंने अपने घर में ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार में उनका एक ढाई साल का बच्चा है. उनकी पत्नी  अपाहिज हैं. परिवार में देखभाल के लिए मां बची हैं.गुरदीप सिंह के पिता अंग्रेज सिंह की बहुत पहले मौत हो गई थी. जब वे 2 साल के थे, उसे समय पिता की मौत हो गई थी. गुरदीप घर में अकेला ही कमाने वाले थे. परिवार में पत्नी और मां सदमे में हैं, वे कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. 

क्या है मामला?

गुरदीप सिंह के पड़ोसियों ने कहा की जैक (आम बोलचाल में नाम) बहुत अच्छा लड़का था. जब वह 2 साल का था, उसी समय पिता की मौत हो गई थी. गुरदीप के पास महज डेढ़ एकड़ जमीन है. उस जमीन और उसकी खेती से घर का गुजारा नहीं होता था. तभी उसने फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था. वह दिहाड़ी कर अपना घर चलाता था. परिवार में ढाई साल का बच्चा है और एक अपाहिज पत्नी है. घर में मां भी हैं. 

ये भी पढ़ें: अंबाला की 15 मंडियों में होगी गेहूं की सरकारी खरीद, 1 अप्रैल से खरीदारी की सारी तैयारियां पूरी

पड़ोसियों ने बताया कि किसान गुरदीप के माथे पर प्राइवेट का तकरीबन आठ लाख रुपये का कर्ज था. ये कर्ज बैंक और फाइनेंसरों का था. इसके चलते किसान गुरदीप हमेशा परेशान रहता था. परेशानी से तंग आकर गुरदीप ने अपने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों ने कहा कि सरकार से मांग करते हैं गुरदीप के परिवार की आर्थिक मदद की जाए और उसकी अपाहिज पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए.