देश में कई महीनों से प्याज की कीमतें बढ़ी हुई हैं, इस बीच अब कई शहरों में फिर भाव में उछाल देखने को मिला है. पहले से ही महंगी सब्ज्यिों के कारण लोगों का घरेलू बजट बिगड़ा हुआ है और अब इस बढ़ोतरी से ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई है. थोक बाजारों में प्याज का भाव 40-60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलो हो गया है. दिल्ली के एक बाजार में दुकानदार ने एएनआई को बताया कि प्याज के भाव 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये प्रति किलो हो गया है.
दुकानदार ने कहा कि अब हमे मंडी से इस भाव में खरीदना पड़ रहा है, ऐसे में अब फुटकर भाव और बढ़ गया है. दुकानदार ने बताया कि भाव बढ़ने से लोग अब प्याज खरीदने से कतरा रहे हैं और बिक्री घट गई है.
प्याज की कीमतों में हुई वृद्धि पर अपनी परेशानी बताते हुए एक खरीदार फैजा ने कहा कि प्याज की कीमत काफी बढ़ गई है, जबकि सीजन के हिसाब से कीमत घटनी चाहिए थी. फैजा ने कहा, '’ मैंने 70 रुपये प्रति किलो के भाव से प्याज खरीदा है. बढ़ती कीमतों के कारण खाने-पीने की अन्य जरूरतों पर असर पड़ रहा है. मैं सरकार से अपील करती हूं कि कम से कम रोजाना खाई जाने वाली सब्जियों की कीमतें कम की जाए."
8 नवंबर 2024 तक दिल्ली में प्याज की कीमत करीब 80 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि मुंबई के बाजारों समेत देश के कई राज्यों में प्याज की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. मुंबई में एक खरीदार डॉ. खान ने प्याज की बढ़ी कीमतों पर कहा कि प्याज और लहसुन की कीमत दोगुनी हो गई है. इससे घर का बजट भी बिगड़ रहा है. खरीदार ने कहा कि उन्होंने 360 रुपये में 5 किलो प्याज खरीद हैं.
एक अन्य खरीदार आकाश ने कहा कि प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलो हो गई है, लेकिन सेंसेक्स की तरह तेजी और गिरावट की तरह प्याज की कीमत में अचानक कम हो जाएंगी. बाजार में एक दुकानदार किशोर ने कहा, "प्याज की कीमत 60 से 70-75 रुपये तक बढ़ गई है, लेकिन यह एक मुख्य सब्जी है, इसलिए लोग इसे खरीद रहे हैं." कई राज्यों में प्याज की कीमत में उछाल आया है. अब यह 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है. (एएनआई)
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today