मुजफ्फरनगर से कावड़ यात्रियों के रास्ते में पड़ने वाली दुकानों पर दुकान मालिक और संचालक के नाम लिखने की जो शुरुआत हुई है, अब पूरे प्रदेश में लागू होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुख्यालय के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान पूरे प्रदेश में कावड़ यात्रियों के रास्ते में पड़ने वाली हर दुकान के मालिक और उसके संचालक का नाम लिखने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही हलाल प्रोडक्ट्स बेचने वालों पर भी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दुकानदार का नाम लिखने को लेकर राजनीतिक गर्म हो गई है. शुरुआत मुजफ्फरनगर जिले से हुई, जहां के एसएसपी ने कावड़ यात्रा के रास्तों पर दुकानदार और संचालक के नाम लिखने का आदेश दिया था. बाद में सहारनपुर रेंज के डीआईजी ने अपनी रेंज के सभी जिलों को ऐसा ही निर्देश दिया. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश पूरे प्रदेश में लागू किया है. कांवड यात्रियों के रास्ते में पड़ने वाली हर दुकान पर मालिक और संचालक का नाम लिखना होगा.
ये भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में आज से बदलेगा मौसम, उमस से मिलेगी राहत, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
यह पूरा मामला बीते साल कावड़ यात्रा के दौरान का है. बीते साल 2023 में कावड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर जनपद के बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम के गुरु यशवीर महाराज ने एक मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि हरिद्वार से लेकर पूरे कावड़ मार्ग पर कुछ मुस्लिम लोगों ने अपनी दुकान और ढाबे चला रखे हैं, जिन पर हिंदू- देवी देवताओं की तस्वीर लगी है. यशवीर जी महाराज ने मांग की थी कि 2023 कावड़ यात्रा के दौरान जो मुस्लिम लोग कावड़ मार्ग पर अपने दुकान या ढाबे चला रहे हैं और जिन्होंने हिंदू- देवी देवताओं की तस्वीर लगा रखी है वह उन तस्वीरों को उतार दें. जब इस मुद्दे ने पिछले साल तूल पकड़ा तो मुजफ्फरनगर के कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले ऐसे मुस्लिम ढाबो पर से हिंदू देवी- देवताओं की तस्वीर हटवा दी गई थी.
इस साल जब कावड़ यात्रा तैयारी होने लगी तो फिर मांग उठाई गई. इस बार फिर से कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले यशवीर जी महाराज ने मुद्दा उठाया कि जो दुकान कावड़ मार्ग पर पड़ती है उनपर दुकानों के मालिक और उन पर काम करने वालों की लिस्ट लगाई जाए, जिससे कि बाहर से आने वाले कावड़ यात्रियों को यह मालूम हो कि वह किसकी दुकान पर बैठकर खाना-पीना कर रहे हैं. मामला स्थानीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल तक पहुंचा तो कपिल देव अग्रवाल ने भी मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान इस मांग का समर्थन किया. इसके बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने भी जिले में कावड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली हर दुकान पर मालिक और संचालक का नाम लिखने के आदेश जारी कर दिए. हिंदू- देवी देवताओं की गैर हिंदू दुकानदारों को तस्वीर हटाने का फरमान सुना दिया.
ये भी पढ़ें- बलुई मिट्टी में मक्के की बुवाई से पहले जरूर डालें ये खाद, जानें कब करनी है पहली निराई
एसएसपी मुजफ्फरनगर के आदेश के बाद डीआईजी रेंज सहारनपुर ने भी अपनी रेंज के 3 जिलों मुजफ्फरनगर शामली और सहारनपुर में इसी आदेश को लागू करवाया. लेकिन इस मुद्दे पर गरमाई राजनीति के बीच शुक्रवर सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यालय के अफसरों के साथ बैठक की. पूरे घटनाक्रम को समझने के बाद अब पूरे प्रदेश में आदेश लागू कर दिया कि कावड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली हर दुकान पर मालिक और संचालक का नाम लिखना होगा. (रिपोर्ट- संतोष शर्मा/संदीप सैनी)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today