दिल्ली पुलिस ने 14 मार्च को रामलीला मैदान में किसान महापंचायत को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत को देखते हुए यातायात प्रतिबंध प्रभावी रहेगा. इसलिए सलाह का पालन करें. जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत होगी. इस विरोध प्रदर्शन में भारत के सभी हिस्सों से भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
निम्नलिखित सड़कों और जंक्शन पर सामान्य यातायात की आवाजाही 14 मार्च को 0600 बजे से 1600 बजे तक नियंत्रित की जाएगी
1. जवाहर लाल नेहरू मार्ग
2. बाराखंभा रोड
3. बहादुर शाह जफर मार्ग
4. टॉलस्टॉय मार्ग
5. आसफ अली रोड
6. जय सिंह रोड
7. स्वामी विवेकानन्द मार्ग संसद मार्ग
8. नेता जी सुभाष मार्ग
9. बाबा खड़ग सिंह मार्ग
10. मिंटो रोड
11. अशोक रोड
12. महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर
13. कनॉट सर्कस
14. भवभूति मार्ग
15. डीडीयू मार्ग
16. चमन लाल मार्ग
14 मार्च 2024 को सुबह 0600 बजे से निम्नलिखित सड़कों, हिस्सों और आसपास की सड़कों पर यातायात परिवर्तन लगाया जा सकता है.
1. दिल्ली गेट
2. मीर दर्द चौक
3. अजमेरी गेट चौक
1. गुरु नानक चौक
2. आर/कमला मार्केट
4. पहाड़गंज चौक और निवासी झंडेवालान
5. महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक.
6. बाराखंभा रोड/टॉल्स्टॉय रोड क्रॉसिंग
7. जनपथ रोड/टॉल्स्टॉय मार्ग क्रॉसिंग
8. टॉल्स्टॉय रोड/केजी मार्ग क्रॉसिंग
9. आर/ए जीपीओ
यात्रियों से अनुरोध है कि यदि संभव हो तो उपर्युक्त सड़कों से बचें या बाईपास करके और सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें. इसके अलावा, आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे उपर्युक्त सड़कों और जंक्शनों के माध्यम से सड़क यात्रा की योजना बनाते समय पर्याप्त समय रखें. जो लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय रखते हुए सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं. दिल्ली पुलिस ने कहा है, उपर्युक्त अवधि के दौरान यातायात की भीड़ को कम करने की दिशा में हम आपकी समझ और आपके सहयोग की सराहना करते हैं.
आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें, सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और अपडेट रहें. (अरविंद ओझा की रिपोर्ट, नई दिल्ली)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today