बेंगलुरू में नंदिनी पार्लरों को नकली उत्पाद सप्लाई करने वाले नकली घी के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. इसमें अधिकारियों ने एक अथॉराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर की तरफ से चलाए जा रहे मिलावट नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. जांच से पता चला कि ग्रुप तमिलनाडु में मिलावटी घी बनाता था. इसके बाद उसे नकली नंदिनी पाउच और प्लास्टिक की बोतलों में भरता था और बेंगलुरु में उन आरोपियों को सप्लाई करता था जिनके पास कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) का आधिकारिक लाइसेंस था. ये डिस्ट्रीब्यूटर फिर नकली घी को थोक दुकानों, खुदरा दुकानों और नंदिनी पार्लरों को पूरे बाजार मूल्य पर बेचते थे.
यह घोटाला तब सामने आया जब केएमएफ अधिकारियों को कुछ असामान्य सी बातें नजर में आईं. केएमएफ के एक आधिकारिक डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर महेंद्र, जो नियमित तौर पर घी के बड़े ऑर्डर देते थे, ने अचानक अपनी खरीदारी कम कर दी. अपने सामान्य 100 लीटर के बजाय, वह हाल के महीनों में केवल 50 लीटर ऑर्डर कर रहे थे, जिससे खतरे की घंटी बज रही थी. जांच से पता चला कि ऐसा क्यों किया जा रहा था. मुख्य आरोपी महेंद्र असली नंदिनी घी में पाम ऑयल और बाकी फैट मिलाकर 1 लीटर असली घी को 5 लीटर मिलावटी घी में बदल देता था. फिर इस नकली घी को शहर भर के नंदिनी पार्लरों में सप्लाई किया जाता था.
खुफिया जानकारी के आधार पर, सीसीबी के विशेष जांच दस्ते और केएमएफ विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से एक संयुक्त अभियान चलाकर इस नेटवर्क का पता लगाया गया. शुक्रवार को, टीमों ने मुख्य आरोपी और उसके परिवार के स्वामित्व वाले चामराजपेट स्थित कृष्णा एंटरप्राइजेज के गोदामों, दुकानों और मालवाहक वाहनों पर छापेमारी की. मिलावटी घी ले जा रहे एक वाहन को जब्त कर लिया गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. केएमएफ विजिलेंस ने बाद में अपनी जांच का दायरा बढ़ाया और महेंद्र के धंधे का पूरा पर्दाफ़ाश किया. सूत्रों के अनुसार, उसने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जुटाने के लिए मिलावट का सहारा लिया.
बेंगलुरु पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने 8,136 लीटर मिलावटी घी, नारियल और पाम ऑयल, 1.19 लाख रुपये नकद, चार मालवाहक वाहन, मिलावटी घी बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी और इससे जुड़ा बाकी सामान जब्त किया है. जब्त की गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 1.27 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today