Advertisement
UP में पराली से कमाई का मौका, कौशाम्बी में कंपनी इतने रुपये प्रति बंडल खरीद रही

UP में पराली से कमाई का मौका, कौशाम्बी में कंपनी इतने रुपये प्रति बंडल खरीद रही

त्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में किसानों को अब पराली जलाने की झंझट से बड़ी राहत मिली है. जिले में बायोमास बैंक नाम की कंपनी खेतों में पहुंचकर धान की कटाई के बाद बची पराली यानी फसल अवशेष को सीधे किसानों से खरीद रही है. कंपनी इसी पराली से कंपोज गैस तैयार करती है. किसानों का कहना है कि अब उन्हें पराली जलाने या कहीं फेंकने की जरूरत नहीं पड़ती. उनके खेत से कंपनी पराली खरीद लेती है और इसके बदले प्रति बंडल 25 रुपये का भुगतान भी कर रही है.
 

Opportunity to earn from stubble in UP company in Kaushambi is buying much per bundle