Bihar Flood: भारी बारिश के बीच कोसी बराज के खोले गए 56 में से 50 गेट, अब बाढ़ लाजिमी है

Bihar Flood: भारी बारिश के बीच कोसी बराज के खोले गए 56 में से 50 गेट, अब बाढ़ लाजिमी है

नेपाल के तराई इलाके और बिहार में हो रही तेज बारिश के बाद कोसी नदी में भी बाढ़ आने की आशंका बढ़ गई है. बाढ़ की आशंका को देखते हुए कोसी बराज के 56 में से 50 गेट खोल दिए गए हैं.

Advertisement
भारी बारिश के बीच कोसी बराज के खोले गए 56 में से 50 गेट, अब बाढ़ लाजिमी हैकोसी बराज के खोले गए 50 गेट

बिहार में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. राज्य के लगभग सभी जिलों में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके साथ ही नेपाल के तराई इलाके में हो रही तेज बारिश के बाद कोसी नदी में भी बाढ़ आने की आशंका बढ़ गई है. बाढ़ की आशंका को देखते हुए कोसी बराज के 56 में से 50 गेट खोल दिए गए हैं. वहीं, बारिश ने इस कदर कहर मचाया है कि राज्य में लगभग 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. साथ ही हजारों एकड़ में धान और खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई हैं.

कोसी नदी में बाढ़ आने की आशंका

शुक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बिहार की कई नदियां भी उफान पर है. कोसी नदी में बाढ़ आने की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही कोसी बराज पर गाड़ियों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. ये फैसला कोसी नदी का लगातार बढ़ते जलस्तर की वजह से लिया गया है.

भारी बारिश से 10 लोगों की मौत

आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अत्यधिक वर्षा, आंधी-तूफान से 3 और वज्रपात से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. दरअसल, बिहार में 4 अक्टूबर को आए आंधी-तूफान और वज्रपात से कुल 10 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं, जिसमें अधिक बारिश की वजह से वैशाली में 1, रोहतास में 1,  मुजफ्फरपुर में 1, कुल 3 लोगों की मृत्यु हुई है. इसके अलावा वज्रपात के कारण पश्चिम चंपारण में 2, भोजपुर में 1, जहानाबाद में 1, किशनगंज में 1 और अरवल में 2 यानी कुल 7 लोगों की मौत हुई है.

आपदा प्रबंधन विभाग दे रही मुआवजा

आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव ने बताया कि लोगों की मृत्यु के बाद आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 4 लाख रुपये प्रति मृतक की दर से भोजपुर के मृतक को 12 घंटे के अंदर अनुदान की राशि का भुगतान किया गया है. वहीं, बचे हुए मृतकों के परिवार वालों को अनुदान की राशि विभाग द्वारा जल्द भुगतान किया जाएगा.

बारिश से बिहार के लोग बेहाल

शुक्रवार रात से हो रही लगातार तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. राज्य के कई जिलों के गांव पानी में डूब गए हैं. सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव के कारण वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. ग्रामीण और शहरवासी दोनों ही हालात से परेशान हैं. वहीं, बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं. भारी बारिश के कारण खेत और फसलें भी जलमग्न हो गई हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान की चिंता सताने लगी है. (रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट)

POST A COMMENT