अभी धनतेरस में कई दिन बाकी हैं. लेकिन सोने के दाम ने अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है. चूंकि धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है, इसलिए लोग पहले से इसकी तैयारी में रहते हैं. इस बार भी तैयारी में हैं, लेकिन उनका सामना महंगे सोने से होने जा रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सोने की कीमतों ने हाल के दिनों में नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले एक हफ्ते में ही सोने के रेट में सात परसेंट से अधिक की बढ़त है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रति 10 ग्राम सोने पर 4150 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस तीन अक्टूबर को 56,675 रुपये पर बिकने वाला सोना शुक्रवार को लगभग 61 हजार रुपये की दर पर बिका है.
भाव के इस ट्रेंड पर लोगों का वाजिब सवाल है कि आखिर किन वजहों से सोने की चमक इतनी बढ़ी है. तो जान लीजिए कि भाव में वृद्धि के पीछे कई कारण हैं. एक तो इजरायल-हमास की लड़ाई और दूसरी वजह है दुनिया के कई देशों में आर्थिक मंदी जैसे हालात. आपको पता है कि सोना निवेश का सबसे आसान साधन है, इसलिए लोग इसमें खूब पैसा लगाते हैं. यही वजह है कि वैश्विक हालात सोने के दाम बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. इस बार इजरायल-हमास युद्ध ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. इसके अलावा भारत में धनतेरस और शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है. इससे भी सोने के दाम में तड़का लगा है.
'बिजनेसलाइन' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि छह अक्टूबर से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, छह अक्टूबर को 56,539 रुपये था जो गुरुवार को 60,984 रुपये पर पहुंच गया. यह तेज बढ़ोतरी तब देखी जा रही है जब ज्वेलर्स 10 नवंबर को धनतेरस की तैयारी कर रहे हैं. दूसरी ओर ग्राहक भी खरीदारी करने का मन बना रहे हैं. धनतेरस पर सोने की खरीदारी शुभ होती है. उसके बाद शादी का सीजन शुरू होगा जिसमें सोने की बंपर खरीदारी होती है. लेकिन उससे पहले ही दाम में भारी उछाल दर्ज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Good News: किसानों को एक और दिवाली गिफ्ट, रबी सीजन के लिए फर्टिलाइजर सब्सिडी को मिली मंजूरी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में बढ़ोतरी देखें तो बहुत बड़ी छलांग नहीं है. सितंबर में जहां इसका रेट 1871 डॉलर प्रति औंस चल रहा था, वह गुरुवार को 1990 डॉलर पर पहुंच गया. इस रेट में बढ़ोतरी का बड़ा कारण 20 दिनों से चल रहा इजरायल-हमास युद्ध है जिससे पूरे पश्चिम एशिया में अनिश्चतता का माहौल है. कच्चे तेल के रेट बढ़ने के भी आसार हैं जिसका असर सोने के दाम पर दिखने लगा है. अगर रेट में वृद्धि का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो इस बार लोगों की दिवाली और धनतेरस महंगा गुजरेगा. साथ ही शादी-ब्याह का खर्च भी बढ़ेगा क्योंकि जेवर बनवाना पहले से महंगा होगा. यहां तक कि आप सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो वह भी महंगा होगा.
हालांकि इसमें एक फायदे की बात भी है. आप नौकरी पेशा हैं या किसान, अगर अपने सोने पर लोन लेना चाह रहे हैं तो आपको अधिक लोन मिलेगा क्योंकि आपके सोने का दाम अधिक लगेगा.
ये भी पढ़ें: Green Diwali : छत्तीसगढ़ में इस साल मनेगी ग्रीन दिवाली, सरकार हुई सख्त, बिकेगी सिर्फ ग्रीन बारूद
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today