आज देश का आम बजट आने वाला है. वहीं, इससे कुछ घंटो पहले की खबर एलपीजी ग्राहकों के लिए राहत लेकर आया है और एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. दरअसल, 1 फरवरी 2025 को ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है. गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली से मुंबई तक 7 रुपये तक कम किए गए हैं. हालांकि, ये कटौती कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में की है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14 किलोग्राम वाले) की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, यानी इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों में कितना घटा दाम.
राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बजट वाले दिन से 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये हो गया है. IOCL की वेबसाइट पर अपडेट किए गए दाम के मुताबिक, राजधानी में 1 फरवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1797 रुपये का मिलेगा, जो इस साल यानी 1 जनवरी को सिलेंडर का दाम में कटौती की गई थी. दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य महानगरों में भी इसकी कीमतें बदली हैं.
ये भी पढ़ें:- कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने पर सरकार का ध्यान, अभिभाषण में राष्ट्रपति ने कहा
देश के चार महानगरों की बात करें, तो जहां दिल्ली में ये कम होकर 1797 रुपये रह गया है. तो वहीं कोलकाता में इसका दाम 1911 रुपये से कम होकर 1907 रुपये का हो गया है. वहीं मुंबई में ये अब 1756 रुपये की जगह 1749.50 रुपये में मिलेगा और चेन्नई में ये कीमत 1966 रुपये से घटकर 1959.50 रुपये हो गया है.
इससे पहले साल 2025 की शुरुआत यानी 1 जनवरी को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतें घटी थीं. नए साल के मौके पर ऑयल एंड गैस गैस मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में दिल्ली से मुंबई तक 14-16 रुपये तक की कटौती की थी. जबकि बीते साल के आखिरी दिसंबर महीने में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में तगड़ा इजाफा किया गया था.
लंबे समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है, लेकिन 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये 1 अगस्त के दाम पर ही मिल रहा है. 1 फरवरी को भी इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं और ये दिल्ली में 803 रुपये का मिल रहा है. इसके अलावा कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बनी हुई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today