बजट वाले दिन आई खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, दिल्ली से मुंबई तक घटे दाम

बजट वाले दिन आई खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, दिल्ली से मुंबई तक घटे दाम

Lpg Gas Price: आज बजट का दिन और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे सदन में इसे पेश करेंगी. इससे पहले ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती करके लोगों को तोहफा दिया है. आइए जानते हैं कितना घटा दाम.

Advertisement
बजट वाले दिन आई खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, दिल्ली से मुंबई तक घटे दामसस्ता हुआ LPG सिलेंडर

आज देश का आम बजट आने वाला है. वहीं, इससे कुछ घंटो पहले की खबर एलपीजी ग्राहकों के लिए राहत लेकर आया है और एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. दरअसल, 1 फरवरी 2025 को ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है. गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली से मुंबई तक 7 रुपये तक कम किए गए हैं. हालांकि, ये कटौती कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में की है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14 किलोग्राम वाले) की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, यानी इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों में कितना घटा दाम.  

दिल्ली में इतने का हुआ LPG सिलेंडर

राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बजट वाले दिन से 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये हो गया है. IOCL की वेबसाइट पर अपडेट किए गए दाम के मुताबिक, राजधानी में 1 फरवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1797  रुपये का मिलेगा, जो इस साल यानी 1 जनवरी को सिलेंडर का दाम में कटौती की गई थी. दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य महानगरों में भी इसकी कीमतें बदली हैं.

ये भी पढ़ें:- कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने पर सरकार का ध्यान, अभिभाषण में राष्ट्रपति ने कहा

चार महानगरों में बदला LPG का दाम

देश के चार महानगरों की बात करें, तो जहां दिल्ली में ये कम होकर 1797 रुपये रह गया है. तो वहीं कोलकाता में इसका दाम 1911 रुपये से कम होकर 1907 रुपये का हो गया है. वहीं मुंबई में ये अब 1756 रुपये की जगह 1749.50 रुपये में मिलेगा और चेन्नई में ये कीमत 1966 रुपये से घटकर 1959.50 रुपये हो गया है.  

साल 2025 में हुई ये दूसरी कटौती

इससे पहले साल 2025 की शुरुआत यानी 1 जनवरी को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतें घटी थीं. नए साल के मौके पर ऑयल एंड गैस गैस मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में दिल्ली से मुंबई तक 14-16 रुपये तक की कटौती की थी. जबकि बीते साल के आखिरी दिसंबर महीने में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में तगड़ा इजाफा किया गया था.  

घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम स्थिर

लंबे समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है, लेकिन 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये 1 अगस्त के दाम पर ही मिल रहा है. 1 फरवरी को भी इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं और ये दिल्ली में 803 रुपये का मिल रहा है. इसके अलावा कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बनी हुई है.

POST A COMMENT