देश के किसानों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने आज पहले भारत कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में फसलों की 109 अधिक उपज देने वाली, जलवायु-लचीली और बायोफोर्टिफाइड किस्मों को जारी किया. इन किस्मों की खेती से किसानों को अधिक और गुणवत्तापूर्ण पैदावार हासिल होगी. इससे उनकी कमाई बढ़ेगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वहां पर मौजूद किसानों और कृषि वैज्ञानिकों से भी बात चीत की. यह देश के कृषि इतिहास के लिए एक बड़ा दिन है. जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बीज की किस्मों को जारी किया गया.
किसानों और कृषि वैज्ञानिकों से बात करते हुए पीएम मोदी ने जारी की गई इन नई फसल के किस्मों के महत्व पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कृषि में मूल्य संवर्धन के महत्व पर जोर दिया. किसानों ने कहा कि ये नई किस्में बेहद फायदेमंद होंगी क्योंकि ये उनके खर्च को कम करने में मदद करेंगी और पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेंगी. साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रधान मंत्री ने बाजरा के महत्व पर चर्चा की और रेखांकित किया कि लोग कैसे पौष्टिक भोजन की ओर बढ़ रहे हैं.
उन्होंने प्राकृतिक खेती के लाभों और जैविक खेती के प्रति आम लोगों के बढ़ते विश्वास के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा कि लोग जैविक खाद्य पदार्थों का उपभोग और मांग करने लगे हैं. किसानों ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की.किसानों ने जागरूकता पैदा करने में कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) द्वारा निभाई गई भूमिका की भी सराहना की। प्रधान मंत्री ने सुझाव दिया कि केवीके को किसानों को उनके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित की जा रही नई किस्मों के लाभों के बारे में हर महीने सक्रिय रूप से सूचित करना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने इन नई फसल किस्मों के विकास के लिए वैज्ञानिकों की सराहना भी की. वैज्ञानिकों ने बताया कि वे अप्रयुक्त फसलों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए सुझाव के अनुरूप काम कर रहे हैं. प्रधान मंत्री द्वारा जारी की गई 61 फसलों की 109 किस्मों में 34 क्षेत्रीय फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं. खेत की फसलों में, बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दालें, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाजों के बीज जारी किए गए.
बागवानी फसलों में, विभिन्न प्रकार के फल, सब्जी फसलें, वृक्षारोपण फसलें, कंद फसलें, मसाले, फूल और औषधीय फसलें जारी की गईं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''65 फसलों के 109 किस्म के बीज तैयार किए गए हैं. इन किस्म के बीज तैयार करने के लिए मैं वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं. 109 किस्म के बीज से किसानों का मुनाफा बढ़ेगा. इससे देश के किसानों को लाभ होगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि यह भी किस्में किसानों के लिए उपयोगी साबित होंगे, इससे लोगों को पोषणयुक्त भोजन मिलेगा और निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी जानकारी हासिल की है. तीन अलग-अलग जगहों पर पीएम मोदी ने 109 किस्मों के बीज राष्ट्र को समर्पित किए. इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों और वैज्ञानिकों से बात भी की और वैज्ञानिकों को सुझाव भी दिए. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाना सरकार का संकल्प है.
प्रधानमंत्री 61 फसलों की 109 किस्मों को जारी किया, जिनमें 34 खेती की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल होंगी. खेती की फसलों में मोटे अनाज, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, रेशा और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाजों के बीज जारी किए गए हैं. बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, बागान फसलों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की गई हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today