बरसात का नाम सुनते ही मोगरे की भीनी-भीनी खुशबू आने लगती है. लेकिन कई बार लोगों की शिकायत रहती है कि बारिश होने के बावजूद भी गमले में मोगरे का एक भी फूल नहीं खिलता?
अगर आपके साथ भी यही परेशानी है, तो घबराइए नहीं. कुछ आसान और कारगर उपायों से आप अपने मोगरे को फिर से फूलों से महका सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो आसान टिप्स.
मोगरे के फूलों के लिए रोज़ाना कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप जरूरी है. बरसात के मौसम में अक्सर धूप कम हो जाती है, जिससे पौधा कमजोर हो जाता है और फूल आने बंद हो जाते हैं. ऐसे में धूप का जरूर ध्यान रखें.
मोगरे के पौधे में ना तो अधिक पानी देना होता है और ना ही कम, क्योंकि पानी ज्यादा देने पर जड़ें सड़ने लगती हैं और पौधे में फंगल भी हो सकता है. ऐसे में हल्की नमी बनाए रहना ही इसके लिए बेस्ट माना जाता है.
मोगरे के पौधे की मिट्टी में गोबर खाद, वर्मीकंपोस्ट, कोकोपीट और भुरभुरी मिट्टी मिला लें. यह पोषक तत्वों को बढ़ाता है और पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है, जिससे फूल आना शुरू हो जाते हैं.
अगर पौधा लंबे समय से फूल नहीं दे रहा है, तो उसकी हल्की कटाई करें. पुरानी टहनियों को हटाने से नई कोपलें निकलती हैं और लगभग 15 दिनों में पौधे पर फिर से फूल आने शुरू हो जाते हैं.
बरसात के बाद पत्तियों पर जमा पानी हटा दें ताकि फंगल इंफेक्शन न हो. साथ ही, गमले को ऐसी जगह रखें जहां बारिश का पानी सीधे न गिरे, लेकिन ध्यान रखें कि सूरज की रोशनी मिलती रहनी चाहिए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today