यूपी में योगी सरकार किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. सरकार ने बाजरा और ज्वार का समर्थन मूल्य तय किया है. जिसके लिए किसान खाद्य विभाग की वेबसाइट https://www.fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर अपना अनाज बेच सकते हैं. किसान अपने मोबाइल से या जनसेवा केंद्र यानी CSC में जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. इसके बाद क्रय केंद्रों में जाकर बेच सकते हैं. इसके लिए बांदा में 10 केंद्रों में खरीद की व्यवस्था की गई है. आइए जानते हैं कैसे करें ऑनलाइन ये काम. दरअसल खरीफ की फसलें अब कटने को हैं. उसी को लेकर सरकार द्वारा मूल्य निर्धारित कर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा किसानों से बाजरा और ज्वार की खरीद करने का फैसला लिया है. बांदा में पहली बार ज्वार और बाजरा की खरीद क्रय केंद्र पर होने जा रही है. यह खरीद 1 अक्तूबर से 31 दिसंबर 2023 तक की जा सकेगी.
इसके लिए किसान खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट https://www.fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी है. सरकार की तरफ से बाजरा का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति कुंतल, ज्वार ( हाईब्रिड) 3180 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार मालडण्डी 3225 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें: आपका पसंदीदा चैनल Kisan Tak अब वाट्सऐप पर, खेती-किसानी की हर खबर के लिए यहां करें फॉलो
किसान अपने मोबाइल से या जनसुविधा केंद्र से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. किसानों को पंजीकरण के लिए अपने आधार कार्ड नंबर के साथ-साथ अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा, जिस नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. उसी के बाद वे पंजीकरण कर सकेंगे. किसानों को यह ध्यान रखना होगा कि पंजीकरण उसी मोबाइल नंबर से किया जा सकता है जो आधार और बैंक में पंजीकृत है. जिससे भुगतान के समय पीएफएमएस और बैंक खाते से आधार लिंक होने पर पैसा खाते में पहुंच जाएगा. साथ ही आधार और बैंक पासबुक में नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर में कोई अंतर नहीं होना चाहिए.
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि जिले में पहली बार ज्वार और बाजरा खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले गए हैं. ज्वार के लिए 38 और बाजारा के लिए 10 केंद्र खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य के आधार पर खरीद शुरू कर दी गई है, जो 31 दिसंबर तक चलेगी. जिले के सभी किसान खाद्य विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर घोषित समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं और ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाएं. उन्होंने यह भी कहा कि हमने 30,000 क्विंटल ज्वार और 42,000 क्विंटल बाजरा खरीदने का लक्ष्य रखा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today