सावन महीने के कांवड़ मेले की इस समय चारों ओर धूम मची है. हर तरफ शिवभक्त कावड़िए नजर आ रहे हैं. कांवड़ यात्रा के चलते जहां उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में स्थित कावड़ मार्ग के अधिकतर रास्तों को या तो बंद कर दिया गया है या फिर उनको डायवर्ट कर दिया गया है. दूसरी ओर, इस समय पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार बरसात हो रही है जिसका असर अब सब्जी और फलों के दामों पर भी देखने को मिल रहा है. सब्जियों के रेट हर दिन रॉकेट की तरह भागे जा रहे हैं. फलों के दाम में भी तेजी से बढ़ोतरी दिख रही है.
लगातार बरसात और कांवड़ मेले की वजह से रास्ते बंद हैं. इससे सब्जियों के भाव भी तेजी से बढ़ रहे हैं. सबसे अधिक असर टमाटर पर देखा जा रहा है. टमाटर का भाव एक महीने पहले पांच से 10 रुपये किलो हुआ करता था. उस वक्त खेतों से टमाटर उठाने वाला भी कोई नहीं मिलता था. वही टमाटर आज 150 रुपये किलो मार्केट में मिल रहा है. ऐसे ही भिंडी, लौकी, मटर और अदरक के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं.
अगर हम बात उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की करें तो यहां की मंडी की अधिकतर दुकानों पर या तो ताले लगे हैं. जो दुकानें खुली भी हैं उन पर सब्जी और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसकी वजह के बारे में सब्जी और फल व्यापारी बताते हैं कि एक तो पिछले कई दिनों से सभी जगह बारिश हो रही है. दूसरा, कांवड़ मेले की वजह से रास्ते या तो बंद हैं या फिर उनको डायवर्ट कर दिया गया है. इसके चलते बाहर से आने वाली सब्जी या फलों की गाड़ियां मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इसकी वजह से अधिकतर सब्जियों और फलों के दाम बढ़े हुए हैं. माना जा रहा है कि कांवड़ मेला खत्म होने तक या फिर बरसात के थमने तक इन दामों के कम होने के कोई आसार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Tomato Price: टमाटर की महंगाई पर लगाम लगाने की तैयारी! किसानों से सीधे खरीद करेगा नेफेड
पहले टमाटर के भाव 10 से 12 रुपये किलो हुआ करते थे जो अब 100 से 120 रुपये किलो है. भिंडी पहले 20 से 25 रुपये किलो थी जो अब 40 रुपये किलो है. ऐसे ही लौकी पहले 20 रुपये किलो बिक रही थी जो अब 40 रुपये किलो बिक रही है. ऐसे ही मटर पहले 50 रुपये किलो थी जिसके दाम अब 100 रुपये किलो हो गए हैं. अदरक पहले 100 से 150 रुपये किलो बाजार में मिल जाती थी जो अब 200 रुपये किलो तक मिल रही है.
अगर बात फल की करें तो अनार पहले 110 रुपये किलो मिलता था जिसके रेट अब 120 रुपये किलो हो गए हैं. ऐसे ही सेब 150 से 180 रुपये किलो मार्केट में बिक रहा है. वही आम के रेट जो इस समय बहुत कम हुआ करते थे, वह आम अब 50-60 रुपये किलो तक बिक रहा है. सब्जी के दामों की जानकारी देते हुए सब्जी व्यापारी मोहम्म्द मोबिन ने बताया कि महंगाई इसलिए है क्योंकि सब्जी की आवक बंद हो गई है. टमाटर पहाड़ों से आता है जहां से आने बंद हो गए क्योंकि रास्ते बंद हो रहे हैं. इसका असर ये हुआ कि जो टमाटर पहले 20 रुपये किलो तक बिकता था, वही टमाटर अब 150 को पार कर गया है.
ये भी पढ़ें: Tomoto Price Hike: बर्थडे पर महिला को मिले चार किलो टमाटर, गिफ्ट देखकर बोलीं- कभी नहीं.....
फल व्यापारी जफ़र खान की मानें तो फ़्रूट पर 30 से 40 रुपये का फर्क है. अभी अनार का रेट 120 से डेढ़ सौ रुपये किलो चल रहा है जो पहले 100 या 110 रुपये किलो बिक रहा था. अभी पुरानी खेप का सेब आ रहा है जिसका भाव 150 से 180 रुपये किलो है. यही सेब पहले 120 से 130 रुपये किलो मिलता था. आम 50 रुपये किलो तक है. अभी कावड़ यात्रा चल रही है जिससे जगह-जगह के रास्ते बंद हैं और बारिश क़ी वजह से भी महंगाई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today