पीएम किसान की 16वीं किस्त नहीं मिली तो तुरंत इस नंबर पर करें फोन, खाते में आएगा पैसा

पीएम किसान की 16वीं किस्त नहीं मिली तो तुरंत इस नंबर पर करें फोन, खाते में आएगा पैसा

अगर आपके खाते में अभी तक पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो आप पीएम किसान हेल्पडेस्क पर शिकायत कर सकते हैं. सरकार ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए टेलीफोन नंबर जारी किया गया है. मोदी सरकार की सबसे बड़ी किसान योजना 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के तहत आज देशभर के किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की सौगात दी जाएगी.

Advertisement
पीएम किसान की 16वीं किस्त नहीं मिली तो तुरंत इस नंबर पर करें फोन, खाते में आएगा पैसाPM Kisan 16 installment

पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त किसानों के बैंक खाते में आज किसी भी समय आ सकती है. आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर में पीएम किसान की 15वीं किस्त को जारी था. ऐसे में अगर आपको 16वीं किस्त जारी होने के बाद पैसा नहीं मिलाता है तो आपको पीएम किसान हेल्पलाइन पर कॉल करके स्टेटस जानना होगा. यहां हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.

पीएम किसान योजना की शिकायत कैसे करें

अगर आपके खाते में अभी तक पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो आप पीएम किसान हेल्पडेस्क पर शिकायत कर सकते हैं. सरकार ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए टेलीफोन नंबर 012-243-0606 और 155261 जारी किए हैं. इसके साथ ही किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. किसान सोमवार से शुक्रवार तक अपनी शिकायत कर सकते हैं. आपको बता दें ये टोल फ्री नंबर शनिवार और रविवार को बंद रहता है. किसान चाहें तो टेलीफोन कॉल के जरिए शिकायत करने के साथ-साथ ईमेल के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं. किसान अपनी शिकायतें pmkisan-ict@gov.in पर भेज सकते हैं और pmkisan-funds@gov.in पर मेल भी कर सकते हैं. इसके साथ ही किसान आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspx लिंक पर क्लिक करना होगा.

ये भी पढ़ें: PM Kisan: पीएम किसान के खाते में पैसे आए या नहीं, ऐसे करें चेक...बेहद आसान है ये प्रोसेस

बेनेफिसिअरी लिस्ट कैसे चेक करें

  • आधिकारिक सूची के लिए आपको pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर आपको 'किसान कॉर्नर' विकल्प के अंतर्गत 'लाभार्थी सूची' पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज में आपको जिला, तहसील, ब्लॉक, गांव दर्ज करना होगा और 'रिपोर्ट प्राप्त करें' बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लाभार्थी सूची दिखने लगेगी, जिसमें आप अपना नाम बदल सकते हैं.

किसानों के खाते में जल्द आएगी 16वीं किस्त

मोदी सरकार की सबसे बड़ी किसान योजना 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के तहत आज देशभर के किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की सौगात दी जाएगी. रबी फसल की कटाई से ठीक पहले मिलने वाला यह पैसा छोटे किसानों की खेती के लिए बहुत उपयोगी होगा. किसान 4 महीने से इसका इंतजार कर रहे थे. अब इंतजार खत्म हुआ. यह योजना की 16वीं किस्त है. इस दिन पीएम मोदी देशभर के किसानों के खातों में डीबीटी के जरिए यह किस्त भेजेंगे. योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस तरह एक साल में किसानों को कुल 6,000 रुपये की रकम दी जाती है. 

POST A COMMENT