केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को लाभ दिया जाता है. लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है और यह पैसा किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. 15वीं किस्त जारी होने के बाद अब 16वीं किस्त भी आज जल्द लाभार्थियों के बैंक खाते में भेज दी जाएगी. आपको बता दें आज पीएम मोदी महाराष्ट्र से किसानों के खाते में 16वीं किस्त जारी करेंगे. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको किस्त का पैसा मिल पाएगा या नहीं तो आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसे चेक करने का तरीका बेहद आसान है. तो आइए जानते हैं स्टेटस कैसे चेक करें.
अब इंतजार खत्म हुआ. योजना की यह 16वीं किस्त है. पीएम मोदी (PM Modi) इस दिन देशभर के किसानों के अकाउंट में यह किस्त डीबीटी के जरिए भेजेंगे. योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस तरह से किसानों को साल में कुल 6,000 रुपए की राशि दी जाती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त 27 नवंबर 2024 को जारी की गई थी. पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को किसान को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. फिलहाल इस बार 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में राशि पहुंचेगी. पहले 11 करोड लोगों के खाते में यह पैसा पहुंचता था, लेकिन उसमें से करीब 3 करोड़ की छटनी हो गई क्योंकि वह योजना की शर्तों को पूरा नहीं कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: PM Kisan की 16वीं किस्त आज होगी जारी, किसे मिलेगा पैसा किसको नहीं-जानिए सबकुछ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने के लिए किसानों की जमीनों के आगजात, बैंक खातों की आधार सीडिंग और पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी का काम होना जरूरी है. किसान इसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए योजना की आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in की मदद ले सकते हैं. साथ ही पीएम किसान योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इस दौरान यह भी जांच कर लें कि कहीं कोई जानकारी गलत तो नहीं भरी गई है. अगर ऐसा है तो तुरंत सही कर लें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today