scorecardresearch
MP में मंत्री के इलाके में पटवारी ने किया फर्जीवाड़ा, 45 एकड़ जमीन अपने साथ‍ियों के नाम की

MP में मंत्री के इलाके में पटवारी ने किया फर्जीवाड़ा, 45 एकड़ जमीन अपने साथ‍ियों के नाम की

मध्‍य प्रदेश के सीहोर जिले में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के इछावर विधानसभा क्षेत्र में जमीन फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सीहोर कलेक्‍टर ने मामले में जांच के बाद तहसीलदार को केस दर्ज करने के निर्देश दिए. इसके बाद आरोपी पटवारी समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

advertisement

मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के इछावर विधानसभा क्षेत्र में किसानों की जमीन में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. यहां एक पटवारी ने फर्जी तरीके से किसानों की जमीन अपने 6 साथियों के नाम कर दी और जमीन पर लोन भी ले लिया. कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर पटवारी सहित 6 लोगों पर तहसीलदार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मामला एमपी के राजस्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा होने के चलते विभाग में हड़कंप मचा है.

कई धाराओं में केस दर्ज

जानकारी के अनुसार, जिले के इछावर विधानसभा क्षेत्र में पटवारी अधिकांश शर्मा ने खजूरिया घेंघी के किसानों की 18.593 हेक्टर (करीब 45 एकड़) जमीन फर्जी तरीके से अपने 6 साथियों के साथ मिलीकर हड़प ली. साथ ही जमीन पर सरकारी, प्राइवेट बैंकों से लोन भी ले लिया. जमीन का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ तो तहसीलदार ऋतु भार्गव ने कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर इछावर थाने में पटवारी अधिकांश शर्मा, सहित 6 लोगों पर धारा 420, 467, 468, 471, 409, के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मैसेज से खुली पोल

बताया गया कि वर्ष 2017 से 2019 के बीच हल्का पटवारी अधिकांश शर्मा ने खजुरिया घेंघी के राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ कर रिक्त खसरा नंबरों में नए नाम जोड़कर अपने पांच साथियों को फर्जी तरीके से जमीन का मालिक बना दिया. जब फर्जी जमीन मालिक ने नामांतरण कराने आवेदन दिया, तब असली जमीन मालिक के मोबाइल पर राजस्व विभाग का मैसेज पहुंचा.

ये भी पढ़ें - कृषि कार्यों के लिए 23 हजार करोड़ रुपये देगी राज्य सरकार, 32 लाख किसानों को शून्य ब्याज दर पर मिली राशि 

इसके बाद उन्होंने तहसील और कलेक्ट्रेट में इसकी जानकारी दी. कलेक्टर के निर्देश पर जमीन के दस्तावेजों की जांच की गई तो फर्जीवाड़ा उजागर हुआ. इसके बाद कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर तहसीलदार ने इछावर थानें मे पहुंचकर पटवारी सहित 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है.

आरोप‍ियों की गिरफ्तारी के निर्देश

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इछावर क्षेत्र के खजुरिया घेंघी में किसी और व्यक्ति की जमीन पटवारी और उसके साथियों ने मिली भगत करके, जिसकी जमीन थी उसका नाम हटाकर अन्य लोगों के नाम कर दी. साथ ही लोन प्राप्त कर राशि का दुरुपयोग किया. शिकायत पर मामले की जांच कराई गई तो यह पूरा प्रकरण फर्जीवाड़े का निकला. तहसीलदार ने थाने में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस को जल्दी आरोप‍ियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है.