शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद दिग्गज नेता को एक सप्ताह से अधिक समय पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रकाश सिंह बादल का जन्म आठ दिसंबर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था. प्रकाश सिंह बादल की पत्नी सुरिंदर कौर का भी देहांत हो चुका है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल उनके बेटे हैं.
अगर प्रकाश सिंह बादल के राजनीतिक जीवन की बात करें तो वह काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. वो पहली गैर कांग्रेसी सरकार में कृषि मंत्री रहे थे. ऐसे में आइए प्रकाश सिंह बादल के बारे में विस्तार से जानते हैं-
प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसम्बर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था. यह पंजाब के पहले मुख्यमंत्री थे जो 5वीं बार इस पद पर काबिज हुए थे. प्रकाश सिंह बादल का विवाह सुरिंदर कौर से हुआ था जिनका निधन कैंसर की लंबी बीमारी के कारण 2011 में हो गया था. इनका एक बेटा और एक बेटी हैं. प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर सिंह बादल पंजाब के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- सतारा के अपने पैतृक गांव पहुंचे मुख्यमंत्री शिंदे, अपनी खेती-बाड़ी का जाना हालचाल
प्रकाश सिंह बादल ने वर्ष 1947 में राजनीति के क्षेत्र में अपना कदम रखा था. लेकिन उन्होंने अपना पहला विधानसभा चुनाव वर्ष 1957 में जीता था. वहीं, 1969 में वह दोबारा विधानसभा चुनाव में जीत गए. इसके बाद वर्ष 1969-1970 तक उन्होंने सामुदायिक विकास, पंचायती राज, पशुपालन, डेरी आदि से संबंधित मंत्रालयों में कार्यकारी मंत्री के रूप में कार्य किया.
प्रकाश सिंह बादल 1970–71 पहली बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद, 1977–80, 1997–2002 में पंजाब के मुख्यमंत्री रहे थे. इसके अलावा, 1972, 1980 और 2002 में नेता विपक्ष रह चुके थे.
इसे भी पढ़ें- इंतजार खत्म! अगले महीने शुरू होगी जर्दालु आम की बिक्री, राष्ट्रपति और PM भी चखेंगे स्वाद
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के शासन काल में वह सांसद बने. उन्हें केन्द्रीय मंत्री के तौर पर कृषि और सिंचाई मंत्रालय का उत्तरदायित्व सौंपा गया था. वहीं इनका कार्यकाल 1 मार्च 2007 से 2017 तक रहा है. इसके अलावा, प्रकाश सिंह बादल पंजाब के सिख धर्म पर आधारित राजनैतिक दल शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष भी थे.
गृह मंत्रालय के मुताबिक, भारत सरकार ने फैसला किया है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के निधन पर 26 और 27 अप्रैल को पूरे देश में राजकीय शोक रहेगा. वहीं, शोक के दिन जिन भवनों में राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इन दो दिनों में कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today