Gadvasu: गणतंत्र दिवस कैंप में गडवासु के एनसीसी कैडेट ने घुड़सवारी में लगाई मेडल की झड़ी, पढ़ें डिटेल

Gadvasu: गणतंत्र दिवस कैंप में गडवासु के एनसीसी कैडेट ने घुड़सवारी में लगाई मेडल की झड़ी, पढ़ें डिटेल

गुरु अंगद देव वेटनरी एंड एनीमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासु), लुधियाना के तीन कैडेट ने आरडी कैम्प में पांच मेडल और ट्रॉफी जीतकर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है. इसके लिए वीसी डॉ. इंद्रजीत सिंह और डीन डॉ. सर्वप्रीत सिंह घुम्मन ने इस कामयाबी के लिए एनसीसी यूनिट के पूरे स्टाफ और कैडेटों की सराहना की है. 

Advertisement
Gadvasu: गणतंत्र दिवस कैंप में गडवासु के एनसीसी कैडेट ने घुड़सवारी में लगाई मेडल की झड़ी, पढ़ें डिटेलघुड़सवारी में मेडल जीतने वालीं कैडेट मनप्रीत. फोटो क्रेडिट-गडवासु

गुरु अंगद देव वेटनरी एंड एनीमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासु), लुधियाना के लिए ये बड़ी खुशी का मौका है. पहली बार गडवासु के नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट ने घुड़सवारी में एक साथ आठ मेडल और ट्रॉफी जीते हैं. इसमे चार गोल्ड मेडल भी शामिल हैं. गौरतलब रहे नई दिल्ली में इस वक्त गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी चल रही है. इसमे एनसीसी कैडेट भी हिस्सा लेते हैं. इसे रिपब्लिक डे (आरडी) कैम्प भी कहा जाता है. इस मौके पर बहुत सारी गतिविधियों के साथ ही कैडेट की घुड़सवारी प्रतियोगिता भी होती है. इसमे एनसीसी के 12 निदेशालय की 20 यूनिट ने हिस्सा लिया. इसमे से एक यूनिट वन पीबी आर एंड वी एसक्यूएन पंजाब की भी थी. 

गडवासु के तीन कैडेट ने दो गोल्ड समेत जीते पांच मेडल 

गडवासु के वाइस चांसलर डॉ. इन्द्रजीत कुमार सिंह का कहना है कि उनके तीन कैडेट जिसमे दो बॉयज और गर्ल थे ने हिस्सा लिया. महीनों पहले से ये आरडी कैम्प की तैयारी कर रहे थे. यही वजह है कि आरडी कैम्प में इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. कैडेट मनप्रीत ने दो गोल्ड मेडल समेत ओवरऑल बेस्ट कैडेट (गर्ल) राइडर ट्रॉफी भी जीती है. ड्रेसेज और हैक्स यूनिट में मनप्रीत को दो गोल्ड मिले हैं. वहीं कैडेट शिव कुमार ने ड्रेसेज नोविस और टेंट पेगिंग नोविस प्रतियोगिता में दो गोल्डे मेडल जीते हैं.

Animal Husbandry: मुर्गी, भेड़-बकरी, गाय-घोड़े की आठ नई नस्ल और हुईं रजिस्टर्ड, पढ़ें डिटेल 

शिव कुमार ने रनरअप बेस्ट कैडेट राइडर ट्रॉफी भी जीती है. साथ टेंट पेगिंग के लिए रनरअप की ट्रॉफी भी अपने नाम की है. कैडेट अभय ने हैक्स बॉयज प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है. इस तरह से गडवासु के कैडेट ने कुल चार गोल्ड समेत पांच मेडल, दो रनर अप ट्रॉफी और एक सर्वश्रेष्ठ राइडर की ट्रॉफी जीती है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि स्थापना के बाद से यूनिट का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

क्वार्टर मास्टर अब्दुल कादिर थे ट्रेनर 

गडवासु का कहना है कि यूनिवर्सिटी की टीम लगातार आरडी कैम्प की तैयारी कर रही थी. टीम को ट्रेंड करने के लिए क्वार्टर मास्टर अब्दुल कादिर को जिम्मेदारी मिली थी, जिसे उन्होंने बखूवी निभाया. उन्होंने मैदान पर कैडेटों के साथ लगातार मेहनत की. 

ये भी पढ़ें: Meat Export: यूरोप में बफैलो मीट और डेयरी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट को लेकर शुरू हुई चर्चा, जानें वजह 

एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (एएनओ) डॉ. नितिन देव सिंह और पी.पी. दुबे ने कैडेट का चयन घुड़सवारी के लिए किया था. लेफ्टिनेंट कर्नल अंशुल रेओथिया, ऑफिसर कमांडिंग, वन पीबी आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी, लुधियाना (आर एंड वी) भी ट्रेनिंग से जुड़े हुए थे. 

 

POST A COMMENT