राजस्थान में विधानसभा चुनावों का आगाज़ हो चुका है. नेता अपने-अपने पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश करते दिखाई देने लगे हैं. बीकानेर के नोखा में जसरासर गांव में बुधवार को कांग्रेस नेता और राजस्थान स्टेट एग्रो इंड्रस्टी डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी किसान सम्मेलन कर रहे हैं. बकौल डूडी इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में बीकानेर सहित अन्य जिलों से किसान हिस्सा लेंगे. बता दें कि डूडी नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं. दरअसल, रामेश्वर डूडी ने बीकानेर के नोखा विधानसभा सीट से दिसंबर में होने वाले चुनावों में अपनी दावेदारी पेश की है. ट्विटर पर डूडी ने
इसीलिए वह कांग्रेस नेतृत्व को बड़ी संख्या में किसानों को अपने पक्ष में दिखाना चाह रहे हैं. इस सम्मेलन को कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनावों का शंखनाद भी माना जा रहा है. डूडी की ओर से बीकानेर और नोखा विधानसभा के लगभग हर गांव से किसानों को सम्मेलन में बुलाया गया है.
#सशक्त_किसान_सक्षम_समाज#पधारो_जसरासर_नोखा#एक_दिन_किसान_कौम_के_नाम#विशाल_किसान_सम्मेलन_जसरासर#Rajasthan pic.twitter.com/hDeM1C9xpv
— Rameshwar Dudi (@RameshwarDudi) April 25, 2023
इसके अलावा डूडी समर्थकों का कहना है कि सिर्फ बीकानेर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेशभर से इस सम्मेलन में किसान हिस्सा लेंगे.
26 अप्रैल को जसरासर गांव में एक मूर्ति का अनावरण भी है. साथ ही हजारों की संख्या में किसानों को भी बुलाया गया है. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंच रहे हैं. दोपहर एक बजे सीएम आयोजन स्थल पर पहुंच जाएंगे. यहां वे दानाराम तर्ड की मूर्ति का अनावरण करेंगे.
ये भी पढ़ें- महंगाई राहत कैंपः पहले ही दिन प्रदेशभर में 90 हजार परिवारों ने कराया गायों का बीमा
गहलोत के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर रंधावा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी पहुंच रहे हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि इसमें प्रदेश के 60 विधायक और करीब 28 मंत्री भी शामिल होंगे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस का जो पक्ष फिलहाल सत्ता में है, उसका डूडी को पूरा समर्थन हासिल हुआ है.
इस सम्मेलन में सबसे खास बात यह है कि यहां आने वाले नेताओं की लिस्ट में सचिन पायलट का नाम नहीं है. जबकि रामेश्वर डूडी की नेता प्रतिपक्ष रहते हुए पायलट से काफी नजदीकियां थीं. दोनों ने पिछले विधानसभा चुनाव में मिलकर प्रचार भी किया था. लेकिन फिलहाल डूडी ने इस आयोजन में पायलट को नहीं बुलाया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: खरीफ सीजन में होने लगी कपास की बुवाई, 15 मई तक खेती करेंगे किसान
साथ ही सीएम गहलोत का वहां पहुंचना बता रहा है कि डूडी ने कांग्रेस के गहलोत गुट को साध लिया है. जबकि इन दोनों के बीच की नाराजगी जग-जाहिर थी. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में डूडी और गहलोत आमने-सामने भी हुए थे.
पशुपालन पर देखा जा रहा है जलवायु परिवर्तन का असर, देखें वीडियो
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today