छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए खेतों में लगाए थे कंटीले तारगांव में आने वाले जानवरों से अपनी फसल को बचाने के लिए किसान अपने खेत के चारों तरफ कटीले तारों की बाड़ लगते हैं. लेकिन किसानों ने कभी ये नहीं सोचा होगा कि उनके कटीले तारों में कभी चोर भी फंस सकते हैं. ऐसी ही एक घटना सामने आई है कानपुर से. दरअसल कानपुर में इसी कटीले तारों में जंगली जानवरों की जगह चोर फंस गए. और देखते-देखते चोरों की पहचान जगजाहिर हो गई. चोर तो निकले थे, दूसरों के सामान पर हाथ साफ करने, लेकिन उनका ही हाथ साफ हो गया. मामला कानपुर के बिठूर के बरगढ़ गांव का है. यहां एक घर में चोर चोरी करने के लिए घुसे. वे जिस घर में चोरी करने घुसे थे, वह घर पूर्व प्रधान बालेंद्र सिंह का था. बालेंद्र सिंह ने चोरों को देखकर आवाज लगाई कि जहां हो, वहीं खड़े हो जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा.
वहां मौजूद चार चोरों ने देखा कि पूर्व प्रधान हाथों में बंदूक लिए हैं तो वे दौड़कर खेतों की तरह भागने लगे. इस दौरान प्रधान ने हवाई फायर किया, जिससे चोर डरकर खेतों की तरह भाग गए. लेकिन खेतों में उन्हें क्या पता था कि किसानों ने जो कटीले तार जानवरों से अपने फसल की बचाव के लिए लगाए हैं, उनमें कभी वे भी फंस सकते हैं.
हकीकत में ये ही हुआ और चोर कटीले तारों में फंस गए. पीछे से प्रधान की फायरिंग हो रही थी. गांव वाले चिल्ला रहे थे. ऐसे में भागते समय अपना जेवरों का बैग चोर वहीं छोड़कर भाग गए. गांव वाले जब मौके पर पहुंचे और बैग को खोलकर देखा तो हैरान रह गए. बैग में लाखों रुपये के जेवर थे. जिसमें एक हार मंगलसूत्र और चेन थी. कानों के टॉप्स थे, पैरों के पायल थे.
ऐसे में गांव वालों ने तुरंत बिठूर पुलिस को सूचना दी. थाना इंचार्ज अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उसके बाद बैग को चेक करके उनको सील किया गया. इसके बाद आसपास के इलाके में खोज-बीन शुरू कर दी गई. हालांकि चोर नहीं मिले, लेकिन किसानों को इस बात की खुशी जरूर है कि जो कटीले तार वह गायों से बचने के लिए अपनी फसल के लिए लगाते हैं, उनमें कम से कम चोर तो फंसे.
दरअसल बिठूर इलाके के एसीपी विकास पांडे का कहना है मंगलवार की रात को गांव में चोरी करने के इरादे से गए थे, जहां पूर्व प्रधान के घर के पास घुसने की कोशिश कर रहे थे. उसी समय उन्होंने छत से आवाज लगाई. जिसके बाद चोर खेत के कटीले तारों में फंस गए. उन्होंने बताया कि चोर तो भाग गए लेकिन एक बैग उनका छूट गया जिसमें जेवर मिले हैं.(कानपुर से रंजय सिंह की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today