scorecardresearch
दशहरा-दिवाली से पहले इस रूट पर चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें डिटेल और टाइमिंग

दशहरा-दिवाली से पहले इस रूट पर चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें डिटेल और टाइमिंग

भारतीय रेलवे ने दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, सियालदह-गोरखपुर और कटिहार-अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के चलने से यूपी बिहार के लोगों को फायदा होगा. ऐसे में हम आपको त्योहारी सीजन में चलने वाली उन सभी ट्रेनों की टाइमिंग और स्टॉपेज सहित पूरी डिटेल दे रहे हैं.

advertisement
पूजा स्पेशल ट्रेनें पूजा स्पेशल ट्रेनें

अगले महीने से त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है, जिसमें नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा नजदीक आ रहा है. ऐसे में इन बड़े त्योहार को मनाने के लिए देश के दूरदराज अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग इन त्योहारों को मनाने के लिए अपने घरों को वापस आते हैं. हर साल इस त्योहारी सीजन में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है और लोगों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. फेस्टिवल सीजन में भारतीय रेलवे लगातार पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता रहता है.

इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, सियालदह-गोरखपुर और कटिहार-अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के चलने से यूपी बिहार के लोगों को फायदा होगा. ऐसे में हम आपको त्योहारी सीजन में चलने वाली उन सभी ट्रेनों की टाइमिंग और स्टॉपेज सहित पूरी डिटेल दे रहे हैं. जिससे आपको टिकट बुक करने में आसानी रहे.

चलाई जाएंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी त्योहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, सियालदह-गोरखपुर और कटिहार-अमृतसर के मध्य स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएंगी वंदे भारत ट्रेन, अब श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ धाम जाना होगा आसान!

देखें ट्रेनों की डिटेल और टाइमिंग

1. गाड़ी संख्या 04068 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 25, 29 अक्टूबर और 01, 05, 08, 12 और 15 नवम्बर, 2024 को दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 16.30  बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 26, 30 अक्टूबर और 02, 06, 09, 13 और 16 नवम्बर, 2024 को दरभंगा से 18.00 बजे चलकर अलगे दिन शाम को 16.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस गाड़ी में स्लीपर क्लास के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, 2nd  AC  और 3rd  AC का 01 और एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.

2. गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर और 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25 और 30 नवम्बर, 2024 को सियालदह से 18.15 बजे चलकर 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में, गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 अक्टूबर, 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 और 01 दिसम्बर, 2024 को गोरखपुर से 11.30 बजे खुलकर 06.25 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस गाड़ी में स्लीपर क्लास के 16 और एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.

3. गाड़ी संख्या 05736 कटिहार-अमृतसर स्पेशल 18 सितम्बर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को कटिहार से 21.00 बजे खुलकर 09.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में, गाड़ी संख्या 05735 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 20 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2024 प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 13.25 बजे खुलकर 23.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. इस गाड़ी में 3rd AC के 03, जी.एस.एल.आर. का 01, स्लीपर क्लास के 05, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 और जी.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.