सार्वजनिक संपत्ति, आम लोगों को निशाना बना सकते हैं बदमाश, हरियाणा पुलिस ने पंजाब को किया अलर्ट

सार्वजनिक संपत्ति, आम लोगों को निशाना बना सकते हैं बदमाश, हरियाणा पुलिस ने पंजाब को किया अलर्ट

हरियाणा पुलिस ने कहा है कि अगर प्रदर्शनकारी बैरिकेड हटाने की कोशिश करेंगे तो पुलिस के पास उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. बैरिकेड्स हटाने से महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को चोट लगने और कठिनाइयों का जोखिम हो सकता है. किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद है. 

Advertisement
सार्वजनिक संपत्ति, आम लोगों को निशाना बना सकते हैं बदमाश, हरियाणा पुलिस ने पंजाब को किया अलर्टहरियाणा पुलिस ने पंजाब को अलर्ट किया

किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हैं. खासकर हरियाणा में सुरक्षा चाक चौबंद है. पुलिस को किसी भी कीमत पर किसानों को हरियाणा की सीमा में न घुसने देने की रणनीति बनाई गई है. हरियाणा पुलिस को मिले इनपुट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों के बीच मौजूद उपद्रवी पुलिस को कोई कार्रवाई करने से रोकने के लिए महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को आगे रख सकते हैं.आईजी की ओर से ऐसा इनपुट आया है. किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद है. 

पुलिस ने कहा है कि अगर प्रदर्शनकारी बैरिकेड हटाने की कोशिश करेंगे तो पुलिस के पास उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. बैरिकेड्स हटाने से महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को चोट लगने और कठिनाइयों का जोखिम हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली-हरियाणा के आंदोलनकारियों को महाराष्ट्र के किसानों का समर्थन, प्याज की एमएसपी मांगी 

जेसीबी और पोकलेन जब्त करेगी पुलिस

हरियाणा पुलिस ने कहा है कि संघर्ष बिंदु से महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को एक किमी की दूरी पर रोका जाए. मीडियाकर्मियों और आम लोगों को भी दूर रहने को कहा गया है. उधर, अंबाला पुलिस ने कहा है, हरियाणा पुलिस किसानों द्वारा जेसीबी और पोकलेन मशीनों का इस्तेमाल कानून-व्यवस्था तोड़ने के लिए करने पर उन्हें जब्त कर लेगी. ऐसे वाहनों पर सवार लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा. अंबाला पुलिस ने कहा है कि किसान आन्दोलन के दौरान संदिग्ध अज्ञात ड्राईवरो द्वारा पोकलेन मशीन चला कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पंहुचाने की मंशा रखने के सम्बन्ध में अज्ञात संदिग्ध पोकलेन मशीन ड्राईवरों के विरूद्व मामला दर्ज किया गया है.

कृषि मंत्री ने किसानों से की शांति बनाए रखने की अपील 

किसानों के प्रर्दशन पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील की है.अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमें संवाद से इसे समाधान की ओर ले जाना है. शांतिपूर्ण वातावरण में वार्ता लगातार जारी रखते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के सभी लोग शांति चाहते हैं.ऐसे विषयों पर हमें गंभीरता से विचार कर, सभी को मिलकर समाधान निकालने की दिशा में पहल करना चाहिए. अर्जुन मुंडा ने आगे कहा हमारी कुछ प्रस्ताव पर बातचीत हुई लेकिन उस प्रस्ताव से वे लोग सहमत नहीं हुए. हमारी ये बातचीत और वार्ता जारी रहनी चाहिए.हम अच्छा करना चाहते हैं इसलिए इसका एक मात्र सुझाव संवाद का है मैं सभी से अपील करूंगा कि वो संयम बनाए रखें, वार्ता जारी रखें और समाधान निकाले.

ये भी पढ़ें: Noida Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा-नोएडा में इन रूटों पर है डायवर्जन, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

 

POST A COMMENT