Noida Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा-नोएडा में इन रूटों पर है डायवर्जन, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

Noida Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा-नोएडा में इन रूटों पर है डायवर्जन, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

प्रशासन ने कहा है कि आज 21 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा विभिन्न स्थानों से ट्रैक्टर और निजी वाहनों से आकर नोएडा नॉलेज मैट्रों स्टेशन पर एकत्रित होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, बडा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से माउजर बीयर गोलचक्कर तक तथा माउजर बीयर गोलचक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया जाना प्रस्तावित है.

Advertisement
Noida Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा-नोएडा में इन रूटों पर है डायवर्जन, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरीNoida Traffic Advisory:

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की ओर से किसानों की मांगों को लेकर आज बुधवार को किए जाने वाले प्रदर्शन और ट्रैक्टर मार्च को लेकर कई एरिया में ट्रैफिक बाधित हो सकता है. इसलिए प्रशासन ने कई जगहों पर रूट को डाइवर्ट कर दिया है. अगर आप डायवर्जन को जान और समझ लेंगे तो आपको अपने ऑफिस और दूसरे गंतव्य स्थानों तक आने-जाने में सहूलियत होगी. इसलिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर समझ लें.

प्रशासन ने कहा है कि आज 21 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा विभिन्न स्थानों से ट्रैक्टर और निजी वाहनों से आकर नॉलेज मैट्रों स्टेशन पर एकत्रित होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, बडा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से माउजर बीयर गोलचक्कर तक तथा माउजर बीयर गोलचक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया जाना प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली-हरियाणा के आंदोलनकारियों को महाराष्ट्र के किसानों का समर्थन, प्याज की एमएसपी मांगी

यातायात का डायवर्जन का फैसला

प्रशासन ने कहा है कि किसानों के इस आंदोलन और ट्रैक्टर मार्च को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस को सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के लिए गलगोटिया कट, परीचौक, एलजी गोलचक्कर, माउजर बीयर गोलचक्कर, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर व सूरजपुर चौक से आवश्यकता पडने पर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा. यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा.

ये है ट्रैफिक एडवाइजरी  

1- गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात गलगोटिया कट से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
2- आईएफएस विला गोलचक्कर से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात पी-03 गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
3- एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर की ओर आने वाला यातायात एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा. 
4- सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात सूरजपुर से तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से गन्तव्य को जा सकेगा.
5- परीचौक से सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, न‍िर्यात बंदी ने क‍िया बेहाल 

 

POST A COMMENT