यूपी के संभल जिले में खेत पर आवारा पशुओं को भगाने के लिए मिक्सी में गंधक पोटाश पीसते समय हुए विस्फोट में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. तेज धमाका सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और धमाके की सूचना मिलने पर धनारी थाना पुलिस के साथ सीओ और एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने परिजनों से हादसे की जानकारी ली और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल धनारी थाना क्षेत्र के गांव खजरा इनायतगंज निवासी साहब सिंह आवारा पशुओं को खेतों से भगाने के लिए लोहे के पाइप में भरकर गंधक पोटाश ब्लास्ट करने की विधि का इस्तेमाल करते थे. लेकिन गंधक पोटाश खत्म हो जाने के कारण साहब सिंह सोमवार को दिन रात अपने घर में लोहे की तवे पर गंधक पोटाश पीस रहे थे. इस दौरान उन्होंने घर में रखी मिक्सी में गंधक पोटाश पीसना शुरू कर दिया लेकिन इस दौरान उनकी बेटी कविता अपने भाई के डेढ़ वर्षीय बच्चे गुरुवचन को गोद में लेकर गंधक पोटाश की पिसाई देख रही थी और भाई की बेटी एकता भी उसके साथ मौजूद थी. मिक्सी में गंधक पोटाश पीसते समय अचानक विस्फोट हुआ जिससे कमरे के अंदर धुएं का गुबार छा गया. इतना ही नहीं पंखे के परखच्चे उड़ गए और चीख पुकार मच गई.
ये भी पढ़ें: दाल में लगा महंगाई का तड़का, तूर दाल की कीमत में 5 फीसदी का उछाल, ट्रेडर्स के स्टॉक रोकने का दिख रहा असर
दूसरे कमरे में मौजूद मासूम बच्चे की मां रजनी ने जब तेज धमाका सुना और कमरे की तरफ दौड़ी तो कमरा धुएं से भर गया था और बच्चे घायल अवस्था में जमीन पर पड़े थे. रजनी ने बच्चों को कमरे से बाहर निकाला तो साहब सिंह, डेढ़ वर्षीय गुरुवचन, कविता और एकता बुरी तरह घायल हो गए थे. चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र होकर घर पहुंचे और घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें उपचार के लिए बुलंदशहर रेफर कर दिया गया. लेकिन उपचार के दौरान डेढ़ वर्षीय घायल बच्चे गुरुवचन की मौत हो गई. घर के अंदर विस्फोट की सूचना मिलने पर धनारी थाना प्रभारी नरेश सिंह, सीओ दीपक तिवारी और एसडीएम गुन्नौर रमेश कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से हादसे की जानकारी ली.
गंधक पोटाश पीसते समय हुए विस्फोट में मासूम बच्चे की मौत और तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिलने पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने भी सीओ दीपक तिवारी से हादसे की पूरी जानकारी ली. इसके साथ ही एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देश पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. साथ ही पुलिस धमाके के पीछे की असली वजह का भी पता लगाने में जुटी है कि इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है. घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस को घर में अचानक तेज धमाके के साथ हुए हादसे की सूचना मिली थी. हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए बुलंदशहर ले जाया गया और बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसे की जांच की जा रही है और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर भेजा गया है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. (अभिनव माथुर की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today