पूरी देश दुनिया में अपने पर्यटन के लिए प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल के सामने इन दिनों नैनी झील का घटता जलस्तर चिंता का कारण बनने लगा है. तेजी से कम हो रहे झील के जलस्तर के चलते झील के किनारे डेल्टा उतरने लगे हैं.मौसम की बेरुखी का के चलते नैनीताल समेत आसपास की झीलों और नदियों का जलस्तर तेजी से गिर रहा है साथ ही पहाड़ के किसानों के सामने अब सूखे का संकट खड़ा हो गया है. लंबे समय से बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण अधिकांश जल स्रोत सूखने की कगार पर जा पहुंचे हैं. बात करें नैनी झील की तो उसका जलस्तर घटकर 5 फिट 5 इंच पहुंच गया है. हर रोज नैनी झील के जलस्तर में 6 इंच तक की गिरावट देखी जा रही है. नैनीताल शहर के आस पास के जल स्रोतों पर निर्भर रहने वाले वाले क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं बढ़ रही है.
पिछले साल फरवरी महीने में नैनी झील का जलस्तर 8 फीट 3 इंच था और झील पूरी तरह से लबालब भरी थी लेकिन इस साल बारिश और बर्फबारी ना होने के चलते नैनी झील का जलस्तर 5 फीट रह गया है. झील में पानी की कमी होने से स्थानीय लोगों के साथ साथ नैनीताल में आने वाले पर्यटकों के लिए भी चिंता का विषय है. जिसे आने वाले समय में स्थानीय लोगों के साथ-साथ नैनीताल आने वाले पर्यटकों के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो जाएगा.
कहा जाता है कि किसानों का सबसे बड़ा मित्र मौसम होता है. मौसम साथ नहीं देता तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. बारिश और बर्फबारी ना होने से नैनीताल जिले के काश्तकारों की चिंता भी बढ़ी है. नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्र जैसे रामगढ़, मुक्तेश्वर, धारी समेत आसपास के क्षेत्रों में होने वाले पहाड़ी फल आडू,काफल,पुलम,खुमानी,सेब,नाशपाती की खेती पूरी तरह से सूखने की कगार पर जा पहुंची है. जितने पहाड़ के काश्तकारों के सामने सूखे का संकट खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें फूड आइटम बनाने वाली हर मशीन को लेना होता है सीफेट का सर्टिफिकेट, जानें क्या है यह
गर्मियों के दिनों में नैनीताल और उसके आस पास के लोगों और पर्यटकों को पेयजल की किल्लत ना हो उसको लेकर जल संस्थान ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जल संस्थान ने शहर में पेयजल आपूर्ति में कटौती शुरू कर दी है. जल संस्थान के नियंत्रक इंजीनियर विपिन चौहान ने नैनीझील में पानी के गिरते स्तर को देखते हुए शहर में पीने के पानी की सप्लाई को 10 घंटे से काम कर 8 घंटा कर दिया है.
नैनीताल में बारिश और बर्फबारी ना होने नैनी झील को साल भर पानी देने वाली अन्य जल स्रोतों को रिचार्ज करने वाली रिचार्ज झील यानी केचमेंट एरिया इन दिनों पूरी तरह से खाली है. इसके कारण नैनी झील के जलस्तर में कमी देखने को मिल रही है. अगर समय रहते नैनीताल में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई तो गर्मियों में नैनीताल के स्थानीय लोगों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है. (स्त्रोत:एएनआई)
ये भी पढ़ेंCopyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today