यूपी: बुलंदशहर में गिरा कोल्ड स्टोरेज, मलबे में दबे कई मजदूर, राहत और बचाव का काम जारी

यूपी: बुलंदशहर में गिरा कोल्ड स्टोरेज, मलबे में दबे कई मजदूर, राहत और बचाव का काम जारी

बुलंदशहर में कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्चर गिर गया है. बताया जा रहा है मलबे में तीन मजदूर दब गए हैं. मौके पर एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. साथ ही घटनास्थल पर डीएम, एसएसपी विधायक समेत जिले के कई अधिकारी पहुंच गए हैं.

Advertisement
यूपी: बुलंदशहर में गिरा कोल्ड स्टोरेज, मलबे में दबे कई मजदूर, राहत और बचाव का काम जारी बुलंदशहर में गिरा कोल्ड स्टोरेज

यूपी के बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा हो गया है. दरअसल, बुलंदशहर के सिकंदराबाद में शन‍िवार रात्र पुराना खुर्जा रोड पर स्थित एक कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्चर गिर गया है. ज‍िसके मलबे में चार मजदूर दब गए. फ‍िलहाल एक मजदूर को सकुशल बाहर न‍िकाल द‍िया गया है, जबक‍ि तीन मजदूरों के मलबे में दबे होने की सूचना सामने आ रही है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर है, जो राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. साथ ही घटनास्थल पर डीएम, एसएसपी विधायक समेत जिले के कई अधिकारी भी पहुंच गए हैं. इसके अलावा, पुलिस और दमकलकर्मी भी बचाव कार्य में जुट गए हैं. साथ ही एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौजूद हैं. मलबे में फंसे दिनेश, हरिचंद और गौरव को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ़ की टीम कोशिश कर रही है.

रेस्क्यू के दौरान ग‍िरा एक और ह‍िस्सा

कोल्ड स्टोरेज के स्ट्रक्चर का ह‍िस्सा दो बार ग‍िर चुका है.वहीं रेस्क्यू के दौरान भी कोल्ड स्टोरेज के स्ट्रक्चर का ह‍िस्सा ग‍िरने की घटना हुई है. असल में पहली बार जब कोल्ड स्टोरेज का एक ह‍िस्सा ग‍िरा तो उसके नीचे तीन मजदूर दब गए. वहीं दूसरी बार में कोल्ड स्टोर का मलबा कोल्ड स्टोर के पास खड़े ट्रैक्टर पर गिरा जिससे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर चालक को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. इसके अलावा, मौके पर पहुंचा एक फायरकर्मी घायल हो गया. वहीं, राहत एंव बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने भागकर अपनी जान बचाई.

अध‍िक लोड होने की वजह से हुआ हादसा 

बुलंदशहर कोल्ड स्टोरेज हादसे की जानकारी देते हुए ज‍िलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि कल रात्रि 12:00 बजे सिकंदराबाद के चोला रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के ग‍िरने की घटना हुई है. उन्होंने बताया क‍ि हादसे के वक्त कोल्ड स्टोरेज में मजदूर काम कर रहे थे. तभी सामान्य से अधिक लोड होने के कारण ओवर लोड रैक खिसकने लगी, जिससे गाजर से भरी बोरिया अनियंत्रित होकर एक साथ गिरनी शुरू हो गई और देखते ही देखते  कोल्ड स्टोरेज के अंदर कार्य कर रहे मजदूर बोरियों में दब गए. उन्होंने बताया क‍ि आनन-फानन में स्थानीय लोगों तथा वहां कार्यरत मजदूरों ने फंसे हुए मजदूरों को निकालने का प्रयास किया. 

ज‍िलाध‍िकारी ने बताया क‍ि मलबे में दबे आकाश नामक एक मजदूर को सकुशल निकाल लिया गया है, जबकि दिनेश गौरव हरिचंद्र नामक मजदूर अभी भी मलुऐ में दबे हैं. 

एक मजूदूर के मुताबिक, बेसमेंट में काम चल रहा था, पहले आवाज आई थी, जिसके बाद दस से 15 सेकंड में नीचे गिर गया. एक साथ चार लोग थे हम. चौथा मैं था जो निकल कर आ गया, तीन लोग और हैं जो फंसे हुए हैं, आवाज आ रही है, सुरक्षित हैं. हम गाजर की लोडिंग कर रहे थे.

वहीं, बुलंदशहर जनपद के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद के चोला रोड पर सनशाईन नामक नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज है. मध्य रात्रि में कोल्ड कोल्ड स्टोरेज का 5 से 6 मंजिला एक भाग अचानक गिर गया था जिसमें 4 मजदूर दब गए. इनमें से एक मजदूर को कुछ देर की मशक्कत के बाद निकाल लिया गया था, जबकि तीन अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. उनके रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ फायर ब्रिगेड मेडिकल टीमें मौके पर लगी हुई है.

डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने आगे कहा कि ये लोग जल्द बाहर निकाल लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ एक प्रोफेशनल संस्था है जो इस तरीके की घटनाओं के लिए बनाई गई है. सभी टीमें टेक्निकल तरीकों से काम कर रही हैं और किस चीज की भी उन्हें आवश्यकता होती है प्रशासन उन्हें मुहैया करा रहा है.

खबर अपडेट हो रही है....

POST A COMMENT